राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, बोले- कोरोना से हुईं 2 लाख मौतें, जवाबदेही ‘जीरो’
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह स्थिति को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस महामारी से दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई, लेकिन जवाबदेही ‘जीरो’ है। उन्होंने ऑक्सीजन और उचित चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना भी प्रकट की और कहा कि पूरे देश की सहानुभूति उनके साथ है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड की दूसरी लहर का चौथा सप्ताह 2 लाख से ज़्यादा मृतक, जवाबदेही ज़ीरो। कर दिया सिस्टम ने ‘आत्मनिर्भर’!’’
कोविड की दूसरी लहर
का चौथा सप्ताह
2 लाख से ज़्यादा मृतक
जवाबदेही ज़ीरोकर दिया सिस्टम ने ‘आत्मनिर्भर’!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘उपचार की कमी के चलते अपने प्रियजन खो रहे देशवासियों को मेरी संवेदनाएं। इस त्रासदी में आप अकेले नहीं हैं- देश के हर राज्य से प्रार्थना व सहानुभूति आपके साथ है। साथ हैं तो आस है।’’ गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,86,452 नए मामले आने से शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,87,62,976 हो गई तथा संक्रमण से 3,498 और लोगों की मौत होने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,08,330 हो गई।