पीएम मोदी के जिस पोस्‍टर पर 15 लोग हुए गिरफ्तार, अब राहुल-प्रियंका ने कहा-‘हमें भी गिरफ्तार करो मोदी जी’

नई दिल्‍ली। राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वैक्‍सीन को लेकर सवाल पूछते हुए पोस्‍टर लगाए गए थे। इस संबंध में दिल्‍ली पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया था। अब उसी पोस्‍टर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है। पोस्‍टर पर लिखा गया था कि मोदी जी हमारे बच्‍चों की वैक्‍सीन विदेश क्‍यों भेज दी। इस बैनर को ट्वीट कते हुए राहुल गांधी ने कैप्‍शन लिखा- मुझे भी गिरफ्तार करो। वहीं प्रियंका गांधी ने इस बैनर को अपनी प्रोफाइल फोटो बना ली है। आपको बता दें कि इस पोस्‍टर को लेकर दिल्‍ली पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से 17 एफआईआर दर्ज किया है और 15 लोगों अरेस्‍ट किए गए हैं।

दिल्‍ली पुलिस को शनिवार को इस बैनर के बारे में जानकारी मिली थी। बैनर और पोस्‍टर दिल्‍ली के कई इलाकों जैसे शाहदरा, रोहिणी, रिठाला, द्वारका और कई अन्‍य इलाके में लगाए गए थे। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वो फौरन कार्रवाई शुरू कर दी। 13 मई तक सभी पोस्‍टर हटा दिए गए। मीडिया रिपोर्ट की मानें जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें 19 साल का एक लड़का भी है। उसने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। इसके अलावा 30 साल का एक ऑटो ड्राइवर और 61 साल का दिहाड़ी मजदूर भी शामिल हैं।

पुलिस ने उत्तरी दिल्‍ली से भी एक शख्‍स को गिरफ्तार किया है। उसने दावा किया है कि उसे पोस्‍टर लगाने के लिए 500 रुपए दिए गए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा अभी यह पता लगाने के वास्ते जांच चल रही है कि किसके कहने पर शहर के विभिन्न स्थानों पर ये पोस्टर लगाए गए और इसके अनुसार मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.