राजस्थान में पक्षियों की मौत से मचा हड़कंप, कौवों के साथ बगुलों की भी मौत
जयपुर। कोरोना महामारी से लगातार जूझ रहे राजस्थान में कौवों और अन्य पक्षियों की मौत ने हड़कंप मचा दिया है। जयपुर समेत कई जिलों से पक्षियों के मरने की बात सामने आई है। झालावार में कौवों की मौत के बाद जयपुर में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल जयपुर आमेर रोड पर स्थित जल महल पर आठ कौवे मृत पाए गए थे। एनजीओ कर्मी और पशुपालन कर्माचारियों ने पीपीई किट पहनकर मृत कौवों को अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद राजस्थान के दौसा में भी पक्षियों के मृत पाए जाने की खबर सामने आई। दौसा में कुछ पक्षियों के मृत पाए जाने की खबर वन विभाग और पशुपालन विभाग को मिली। मौके पर पहुंची टीम को वहां एक कौवा और 5 बगुलों का शव मिला। जिसके बाद इनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पक्षियों की मौत की वजह का पता चल सकेगा।
25 दिसम्बर को झालावाड़ में कौवे की मौत की सूचना मिली थी और नमूनों को जांच के लिये भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भेजा गया था जिसके परिणामों ने बर्ड फ्लू की पुष्टि की थी। अब तक झालावाड़ में 100, बांरा में 72, कोटा में 47, पाली में 19, जोधपुर में 7 और जयपुर में 7 कौवों के मरने की सूचना है।