सास के लिए बॉयफ्रेंड ढूंढ रही यह बहू, ऑनलाइन विज्ञापन हुआ वायरल, सेलेक्ट होने वाले को मिलेंगे 960 डॉलर

नई दिल्ली। हाल ही में एक बहू ने अपनी सास के लिए बॉयफ्रेंड ढूंढने का विज्ञापन ऑनलआिन पोस्ट किया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। कथित तौर पर अमेरिका में रहने वाला एक महिला अपनी सास के लिए एक बॉयफ्रेंड की तलाश कर रही है जिसके उम्र 40 से 60 साल के बीच हो।

महिला के पोस्ट किए विज्ञापन में देखा जा सकता है कि यह बॉयफ्रेंड की यह पोस्ट केवल दो दिनों के लिए होगी। वायरल हुए विज्ञापन मे बताया गया है कि जिस भी व्यक्ति को चुनमा जाएगा उसे 960 डॉलर यानी लगभग 72000 रुपये दिए जाएंगे।

न्यूयॉर्क के हडसन वैली की रहने वाली महिला ने विज्ञापन में साफ कर दिया है कि उसे अपनी 51 साल की सास के लिए एक गेट-टुगेदर पार्टनर की जरूरत है. आदमी को डांस करना, अच्छे से बातचीत करना आना चाहिए। बॉयफ्रेंड को हायर करने के पीछे की वजह एक दोस्त की होने वाली शादी है।

वे दोनों एक साथ जा रहे हैं, लेकिन बहू को ऐसा साथी चाहिए जो उसकी सास के साथ जा सके। जिस किसी भी व्यक्ति को पैसे की जरूरत होगी उसके लिए यह प्रस्ताव काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इसकी चयन प्रक्रिया किस तरह होती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.