मैच के दौरान अपना आपा खोने वाले शाकिब अल हसन पर लगा 4 मैचों का बैन

नई दिल्ली। ढाका प्रीमियर लीग में मैच के दौरान अपने आपा खोने वाले शाकिब अल हसन पर चार मैच का बैन लगा है। शाकिब बांग्लादेश में खेली जा रही इस टी-20 लीग के अगले चार मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। दरअसल, शाकिब शुक्रवार को खेले गए मैच के दौरान अंपायर से भिड़ पड़े थे और वह स्टंप्स पर भी लात मारते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, शाकिब ने मैच के बाद अपने इस बर्ताव के लिए ट्विटर पर फैन्स से माफी मांगी थी।

बांग्लादेश के अखबार बीडीक्रिकटाइम के मुताबिक, मोहम्मददीन स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान शाकिब अल हसन को उनके खराब बर्ताव के लिए ढाका प्रीमियर लीग में चार मैचों के लिए बैन कर दिया गया है। वह आठवां, नौंवा, दसवां और ग्यारह मैच नहीं खेले पाएंगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में शाकिब मुशफीकुर के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील करते हैं और अंपायर के नॉटआउट देने पर वह पहले स्टंप पर लात मारते हैं और फिर अंपायर से भिड़ पड़ते हैं। शाकिब का यह बर्ताव देखकर उनके टीम के साथी खिलाड़ी भी काफी हैरान नजर आए। शाकिब ने मैच के छठे ओवर के दौरान भी आपा खोया था और अंपायर द्वारा कवर बुलाने पर तीनों स्टंप्स को ही उखाड़ दिया था।

हालांकि, शाकिब ने अपने इस बर्ताव के लिए माफी मांगते हुए लिखा था, ‘प्रिय फैन्स और फॉलोवर। मैं माफी मांगता हूं अपना आपा खोने और इस तरह से सभी के लिए मैच को बर्बाद करने के लिए, खासतौर पर उन लोगों से जो घर पर बैठकर यह मुकबला देख रहे थे। मेरे जैसे एक अनुभवी खिलाड़ी को इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए, लेकिन कभी-कभी सब ऑड्स के खिलाफ दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से ऐसा हो जाता है। मैं टीमों से, मैनेजमेंट से, टूर्नामेंट के ऑफिशिल्स से और टूर्नामेंट के आयोजकों से इस भूल के लिए माफी मांगता हूं। उम्मीद है कि भविष्य में मैं इस तरह की बर्ताव फिर कभी नहीं करूंगा। धन्यवाद और सभी को प्यार।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.