आप विधायक शोएब इकबाल ने की राष्ट्रपति शासन की मांग, कहा- दिल्ली में न बेड, न ऑक्सीजन
न्यूज़ डेस्क। दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों और खराब होते हालातों से आम लोगों के साथ ही आम आदमी पार्टी के विधायक का भी सब्र का बांध टूटने लगा है। मटिया महल विधानसभा सीट से विधायक शोएब इकबाल ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। शोएब इकबाल ने कहा कि दिल्ली में सरकार सिर्फ कागजों पर ही चल रही है।
आप विधायक शोएब इकबाल ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि “दिल्ली में मरीजों को ना दवाई मिल रही है और ना ही अस्पताल-ऑक्सीजन, ऐसे में लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शोएब ने कहा कि मुझे दुख हो रहा है कि हम किसी की मदद नहीं कर पा रहे हैं, मैं छह बार से विधायक हूं, लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है। अब मैं यही चाहूंगा कि दिल्ली हाईकोर्ट तुरंत यहां राष्ट्रपति शासन लगाए, वरना सड़कों पर लाशें बिछ जाएंगी।”
सुनिए “आप पार्टी” के सबसे senior नेता शोएब एकबाल दिल्ली सरकार के बारे में क्या कह रहें है ..आज हमारी सरकार लोगों का साथ नहीं दे पा रही ..सरकार में कोई सुनने वाला नहीं है।
कोई “Nodal Officer” से सम्पर्क नहीं किया जा सकता है ..दिल्ली High Court तुरंत प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लगाए। pic.twitter.com/p9XHiKmCmo— Sambit Patra (@sambitswaraj) April 30, 2021
शोएब इक़बाल का यह बयान सामने आने के बाद अब दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने भी शोएब इकबाल के बयान का हवाला देते हुए दिल्ली के खराब हालातों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। इसी आधार पर बीजेपी प्रवक्ता ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को सही ठहराया है।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना की इस लहर ने हेल्थ सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है। दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर बेड खाली होने की बात कही जा रही है, लेकिन मरीजों को बेड मिलने में काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली के कई अस्पतालों ने भी ऑक्सीजन के लिए अदालत से गुहार लगायी थी।