समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद सफेद हुआ रेलवे अस्‍पताल के टॉयलेट की दीवारों का रंग

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के कड़े विरोध के बाद पूर्वोत्‍तर रेलवे के अस्‍पताल के टॉयलेट की दीवारों का रंग बदल दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने दीवारों को सफेद रंंग मेंं रंगवा दिया है। इसके पहले गुुुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे अस्‍पताल के टॉयलेट की दीवारों पर लाल और हरे रंग की टाइल्‍स लगे होने को लेकर कड़ा एतराज जताया। इसे अपनी पार्टी के रंग से जोड़ते हुए कार्यकर्ताओं ने दीवारों पर कालिख पोत दी। सपा नेताओं ने पूर्वोत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की थी।

मामले पर पहली प्रतिक्रिया समाजवादी पार्टी के ट्वीट के जरिए आई। टॉयलेट की फोटो ट्वीट करते हुए समाजवादी पार्टी ने लिखा कि दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना!एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के ध्वज के रंगो का अपमान घोर निंदनीय। संज्ञान ले हो कार्रवाई, तत्काल बदला जाए रंग।

समाजवादी पार्टी ने इसे लेकर ट्विटर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्रालय से भी शिकायत की थी। सपा के ट्वीट इस पर पूर्वोत्तर रेलवे (Ner) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जवाब दिया। उन्‍होंने कहा कि टाइल्स को लगाने का उद्देश्य बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित करना है। इसका किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। आइए मिलकर स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग करें। CPRO ने कहा कि ये टाइल्स स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत काफी पहले लगाई गई थीं। इसका किसी राजनीतिक दल या राजनीति से कोई सम्‍बन्‍ध नहीं।

लेकिन मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी की सफाई आने के बाद भी सपाइयों का गुस्‍सा शांत नहीं हुआ। सपाइयों ने गुरुवार दोपहर रेलवे अस्‍पताल पहुंचकर टॉयलेट की टाइल्‍स पर कालिख पोत दी। इसके साथ ही पूर्वोत्‍तर रेलवे महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल के ऑफिस पर प्रदर्शन किया और उनसे मिलकर उन्‍हें ज्ञापन भी दिया।

सपाइयों ने कहा कि रेलवे ने दोषी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की तो वे आर-पार का संघर्ष छेड़ेंगे। सपाइयों के गुस्‍से को देखते हुए एनईआर जीएम के ऑफिस के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सपाई अपने जिलाध्यक्ष रामनगीना साहनी की अगुवाई में ज्ञापन देने पहुंचे थे। उन्‍होंने एसएसपी कार्यालय पर भी ज्ञापन दिया। रामनगीना साहनी ने कहा कि यह सरकार की दूषित मानसिकता का परिचायक है। सपाइयों ने एसएसपी कार्यालय पर भी ज्ञापन दिया। उनके इस कड़े विरोध को देखते हुए रेलवे प्रशासन के निर्देश पर फिलहाल टॉयलेट की दीवारों पर सफेदी पुतवा दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.