किसान के खेत से 2.5 लाख के टमाटर हुए चोरी, कर्ज लेकर की थी बुआई, बिकने से पहले खेत से गायब
न्यूज़ डेस्क। देशभर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं और महगें टमाटर से हर कोई परेशान है। इस बीच कर्नाटक के हसन जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वहां पर एक महिला किसान ने टमाटर की खेती कर रखी है। उसने टमाटर बाजार में बेचने का मन बनाया था, लेकिन उससे पहले उसके साथ एक कांड हो गया।
देशभर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। इस बीच कर्नाटक के हसन जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वहां पर एक महिला किसान ने टमाटर की खेती कर रखी है। उसने टमाटर बाजार में बेचने का मन बनाया था, लेकिन उससे पहले उसके साथ एक कांड हो गया।
महिला किसान धरानी के मुताबिक उनके पास दो एकड़ जमीन थी। जिस पर उन्होंने टमाटर की खेती की। हाल ही में टमाटर की कीमत बाजार में 120 रुपये प्रति किलो पहुंच गई, ऐसे में उन्होंने अपनी फसल को बेचने की योजना बनाई। जब वो अपने परिवार के साथ खेत में पहुंचीं, तो उनके होश उड़ गए।
किसान के मुताबिक 4 जुलाई को उनके खेत में चोरों ने धावा बोल दिया। इस दौरान वो 50-60 बोरी टमाटर उठा ले गए। बाद में उन्होंने जोड़ा तो उसकी कीमत 2.5 लाख से ज्यादा की आ रही। चोरों ने उनके खेत की बाकी की फसल भी नष्ट कर दी।
महिला के मुताबिक इस बार सेम की फसल में उनको घाटा हो गया था। ऐसे में उनको टमाटर से उम्मीद थी। उन्होंने कर्ज लेकर बुआई करवाई। जब टमाटर के दाम बढ़े तो उनको उम्मीद थी कि उनका कर्ज उतर जाएगा, साथ ही अच्छी कमाई भी होगी, लेकिन चोरों ने उम्मीद पर पानी फेर दिया। उनकी ओर से हलेबीडु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वो चोरों की तलाश कर रहे हैं। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कुछ शहरों में 150 के पार देश के कुछ शहरों में टमाटर की कीमतें 150 रुपये के पार हैं। बारिश और सप्लाई में कमी को बढ़ती कीमतों के पीछे की वजह माना जा रहा।