कभी करीबी रहे पुण्य प्रसून बाजपेई ने ही केजरीवाल को धोया, कहा- टैक्सपेयर का पैसा विज्ञापन में फूंक रहा है दिल्ली का सीएम
न्यूज़ डेस्क। दिल्ली के विवादित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काम से ज्यादा प्रचार पर ध्यान देते हैं। पूरी दुनिया में स्वास्थ्य सेवा का ढिंढोरा पीटने वाली अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली में सिर्फ मोहल्ला क्लिनिक बना पाई। जो इस कोरोना संकट काल में टीकाकरण के काम भी नहीं आ रही है। कोरोना मरीजों को बेड और ऑक्सीजन मुहैया कराने की बात तो दूर की है। देश भर में जारी टीकाकरण अभियान में मोदी सरकार फ्री वैक्सीन मुहैया करा रही है, लेकिन विज्ञापन देकर क्रेडिट लेने का काम कर रहे हैं दिल्ली के सीएम केजरीवाल। तीन दिन पहले ही रिकॉर्ड टीकाकरण के दिन कोरोना वैक्सीन की कमी का रोना रोने वाली केजरीवाल सरकार ने आज तमाम अखबारों को सीएम केजरीवाल के करोड़ों रुपये के विज्ञापनों से पाट दिया है। काम की जगह विज्ञापन पर सैकड़ों करोड़ रुपये बर्बाद करने पर उनके समर्थक भी गुस्से में हैं और केजरीवाल के करीबी पक्षकार पुण्य प्रसून बाजपेई ने भी उन्हें फटकार लगाई है। पुण्य प्रसून बाजपेई ने ट्वीट किया कि ये है केजरीवाल… टैक्स पेयर का लाखों रुपये फूंक कर फ़्री वैक्सीन बताने का अंदाज।
ये है केजरीवाल….
टैक्स पेयर का लाखों रुपये फूंक कर फ़्री वैक्सीन बताने का अंदाज……। pic.twitter.com/thl72rRPx9— punya prasun bajpai (@ppbajpai) June 24, 2021
सोशल मीडिया पर इसपर खूब चर्चा हो रही है। यूजर्स केजरीवाल के साथ उनके करीबी पूण्य प्रसून बाजपेई को भी निशाना बना रहे हैं…
वैसे आपकी "क्रांतिकारी पत्रकारिता" तो इनकी मुरीद हुआ करती थी!!👇pic.twitter.com/Ywsn8U7cYA
— Abhishek Narsingh ॐ 🇮🇳 (@AmanPradyuman) June 24, 2021
अपने मालिक से सवाल नहीं करते .. पगार बंद हो जाएगी https://t.co/09dkhhsxV6
— Exsecular (@ExSecular) June 24, 2021
थोड़ा और तड़का लगा कर बोलना ताकि जनता पर ज्यादा प्रभाव पड़े और बहस का मुद्दा बने, मीडिया में बना रहना जरूरी है – केजरीवाल pic.twitter.com/V6191eCqzu
— Manoj Agrawal 🇮🇳 (@manoj_indore) June 24, 2021
Some more pic.twitter.com/553d9CTGjX
— Kritika Rajput कृतिका राजपूत 😎 (@Kriticalworld) June 24, 2021
वाह भई केजरीवाल। मान गए तुम्हारी बेशर्मी।
आज 10 करोड़ के फ़ुल पेज विज्ञापन।
इसमें वैक्सीन @narendramodi जी ने दी।
डॉक्टर , स्टाफ़ mcd ने दिए।
घर घर भाजपा के कार्यकर्ता जाकर लोगों को जागरुक कर रहें हैं ।
और @ArvindKejriwal केवल विज्ञापन दे रहा है। pic.twitter.com/jhQvhycPqu— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) June 24, 2021
चाहे फ्री में वैक्सीन मोदी सरकार लगवा रही हो पर दिल्ली की जनता के पैसों से विज्ञापन दे कर,अपनी फ़ोटो तो केजरीवाल ही लगाएंगे। #फर्जीवाल खुद कुछ नही करेगा। pic.twitter.com/RSw3U6iI8O
— Santosh singh 3rd id 🇮🇳 (@Santosh16929214) June 24, 2021
और क्रेडिट जाता है CM (Credit Minister) और दिल्ली के मालिक, जलील ए इलाही केजरीवाल जी के विज्ञापनों को 😎😎 pic.twitter.com/2SbDtPypNE
— Sri Abhi (@abhi21dec2012) June 24, 2021
प्रश्न : नीचता की परिभाषा क्या है?
उत्तर : केजरीवाल, केजरीवाल, केजरीवाल ।
वाह केजरीवाल। मान गए तुम्हारी बेशर्मी।
आज 10 करोड़ के फ़ुल पेज विज्ञापन।
इसमें वैक्सीन @narendramodi जी ने दी।
डॉक्टर , स्टाफ़ mcd ने दिए। pic.twitter.com/Wt9ONpH75r— ◆Sachin◆ (@sachinhans) June 24, 2021
शर्म, हया,लाज , लिहाज़ ये सब जहाँ
जाकर ख़त्म हो जाते है, बस वहीं से
चार मकान छोड़ कर अरविंद केजरीवाल
का घर है.. pic.twitter.com/Q6R7LHzzYk— सत्येंद्र (@Byomkes99812774) June 24, 2021
This man is so shameless that he can give ads on 15 August and take credit for India's independence too. pic.twitter.com/UZzuGWkIsv
— Varun Kumar Rana (@VarunKrRana) June 24, 2021
नीचता की पराकाष्ठा देख लीजिए दिल्लीवासियों,
वैसे तो केजरीवाल के पास वैक्सीन के लिये पैसे नहीं है, लेकिन मोदी सरकार द्वारा दी गयी फ्री वैक्सीन पर करोड़ों के विज्ञापन दे रहे है | @BJYM @Offtejasvisurya #KejriwalFailsDelhi #KejriwalExposedOnVaccine pic.twitter.com/iXgkXIKCRp— Dr Ichchhit Bharat डॉ इच्छित भारत 🇮🇳 (@DrIchchhit) June 24, 2021