शशि थरूर ने मदद के नाम पर लूटी झूठी वाहवाही, इंस्टीट्यूट को सांसद निधि से नहीं दिया कोई फंड
न्यूज़ डेस्क। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के रास्ते पर चलते हुए उनके सांसद भी झूठ प्रचारित कर वाहवाही लूटने की कोशिश में पीछे नहीं हैं। मामला केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर से जुड़ा है।
I am proud to say that I used 1cr of my MPLADS funds to finance the R&D that led to this #COVID19 breakthrough at Thiruvananthapuram’s Sree Chitra Institute. Their new test kit will bring sample-to-result time below two hours but SCT didn’t have the money https://t.co/VzYxgvfXWD
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 17, 2020
दरअसरल, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 17 अप्रैल 2020 को ट्वीट किया था कि मुझे गर्व है कि मैंने अपने सांसद निधि में से एक करोड़ रुपए का उपयोग रिसर्च के लिए किया है। इससे तिरुवनंतपुरम के श्री चित्रा इंस्टीट्यूट में कोविड टेस्ट को लेकर सफलता मिली है। न्यू टेस्ट किट दो घंटे के अंदर परिणाम देगी लेकिन SCT के पास पैसे नहीं हैं।
RTI plea busted @INCKerala MP @ShashiTharoor's claim of donating ₹1 Cr. MPLADS fund to @sctimst_tvm. They did not receive the fund either for R&D or for the purchase of Test Kits. Stop #Lying! @narendramodi @AmitShah @JPNadda pic.twitter.com/5FH3aAyroR
— V Muraleedharan (@VMBJP) July 1, 2020
लेकिन RTI में खुलासा हुआ है कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इसके लिए अपने सांसद निधि से कोई फंड नहीं दिया है। इंस्टीट्यूट ने RTI के जवाब में कहा है कि शशि थरूर के सांसद निधि से कोई फंड नहीं मिला है। केंद्रीय राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने RTI की कॉपी ट्वीट कर शशि थरूर के कारनामे का खुलासा किया है।