TMC की जीत पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, Tweet कर कही ये बात
मुंबई। देश के पांच राज्यों में हुए चुनावी रण के बाद अब धीरे-धीरे नतीजे साफ होते जा रहे हैं। बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी की टीएमसी जीतने की ओर अग्रसर है। वहीं असम में बीजेपी की जीत फाइनल रही है। लेकिन बंगाल में ममता बनर्जी की जीत को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पचा नहीं पा रहा है, जिसके गुस्सा उन्होंने ट्वीट करते हुए निकाला और साफ बताया कि आखिर किस वजह से बंगाल में ममता बनर्जी जीत रही हैं।
दरअसल, बंगाल का चुनावी घमासान टीएमसी के हक में चला गया है। वहीं बंगाल में मोदी और शाह की जोड़ी पूरी तरह से फेल साबित हो गई है। रुझानों में तृणमूल कांग्रेस को 148 सीटों के बहुमत के आंकड़े की वजह 200 से ज्यादा सीटों मिलने की संभावना है, जिसके बाद टीएमसी की जीत और बीजेपी की हार से कंगाना रनौत इतना तमतमा गई कि उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ममता बनर्जी को बांग्लादेशियों और रोहिंग्या मुसलमानों ने जीद दिलाई है।
Will be difficult to shut eyes to the blood bath that will take place in #Bengal in coming days, many have been killed so far and after the crippling fear of defeat this new found power will make them more blood thirsty, heart breaking # Elections2021 https://t.co/88MwkenxRw
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 2, 2021
कंगना रनौत ने अपने ट्वीट ने लिखा कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या ममता की सबसे बड़ी ताकत हैं। जिस तरह की ट्रेंड दिख रहा है, उससे पता चलता है कि वहां हिंदू अधिक संख्या में यानी बहुमत में नहीं बचे हैं। आंकड़ों के अनुसार बंगाली मुसलमान पूरे भारत में सबसे गरीब और सबसे वंचित हैं। अच्छी बात है एक और कश्मीर बना रहा है।
हालांकि कंगना के इस गुस्से भरे अंदाज का सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। कंगना के ट्वीट का यूजर्स काफी मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं बंगाल चुनाव में बीजेपी की स्थिति यह है कि बीजेपी के तीनों सांसद पीछे चल रहे हैं। खुद केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, सांसद स्वप्न दासगुप्ता और लॉकेट चटर्जी भारी मतों से पिछड़े पड़े हैं।