ट्विटर इंडिया पर कसा शिकंजा, यूपी पुलिस का MD को नया नोटिस, 24 जून को थाने में हाजिर होने का आदेश

न्यूज़ डेस्क। ट्विटर इंडिया पर यूपी पुलिस शिकंजा कसता जा रहा है। यूपी के गाजियाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग से मारपीट और अभद्रता के मामले में लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन ने ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ नया नोटिस जारी कर 24 जून को थाने में हाजिर होने का आदेश दिया है। पुलिस ने यह नोटिस इसी महीने एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई से जुड़े कई लोगों की ट्विटर पोस्ट के मामले में दिया है। पुलिस ने ट्विटर इंडिया के MD को भेजे नोटिस में कहा गया है कि थाने में हाजिर नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि गाजियाबाद पुलिस ने पहले भी ट्विटर इंडिया के एमडी को नोटिस भेजा था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि विवाद से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जांच में जुड़ सकते हैं। हालांकि पुलिस इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुई थी।

पुलिस ने अपने नोटिस में कहा था कि ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया और ट्विटर INC के जरिए कुछ लोगों ने अपने ट्विटर हैंडल का उपयोग करते हुए समाज में नफरत फैलाने की कोशिश की। इन कोशिशों को रोकने के लिए कंपनी की तरफ से कोई नोटिस नहीं लिया गया और ऐसे समाज विरोधी संदेश को लगातार वायरल होने दिया गया। पुलिस ने स्पष्टीकरण देने के लिए ट्विटर को एक हफ्ते की मोहलत दी थी। जाहिर है कि गाजियाबाद पुलिस ने रविवार को कहा था कि उसकी ओर से ट्विटर को पिछले एक साल में करीब 26 मेल किए गए, इनमें से एक का भी जवाब नहीं दिया गया है। ये सभी मेल 15 जून 2020 से 15 जून 2021 के बीच भेजे गए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.