त्योहारी सीजन में महंगी होने लगी हैं दालें, सब्जियां और सरसों का तेल, मांग और आपूर्ति के बीच में है बड़ा अंतर, जानें और क्या है वजह

नई दिल्ली। कोरोना महामारी संकट के बीच जरूरी सामानों की बढ़ती कीमत से त्योहारों का मजा फीका हो सकता है। हाल के दिनों में सब्जियां, दालें, खाद्य तेल आदि की कीमतें एकदम से बढ़ गई है। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में दुर्गापूजा को लेकर फलों की कीमत में भी बड़ा उछाल आने की आशंका है।

कारोबारियों के अनुसार, अभी सब्जियों, खाद्य तेल और दालों की कीमतें कम होने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है। इसकी वजह अनलॉक-5 लागू होने के बाद एकदम से मांग और आपूर्ति के बीच बड़ा अंतर आना है। त्योहारी सीजन में मांग और बढ़ने से कीमत में और तेजी आने की पूरी संभावना है।

राजधानी दिल्ली में प्रमुख वस्तुओं की कीमत में वृद्धि

वस्तु 2 मार्च, 2020 को कीमत 13 अक्तूबर, 2020 को कीमत
अरहर दाल 93 111
सरसों का तेल 124 142
सोया तेल 117 122
सनफ्लावर 123 141
पॉम ऑयल 102 106
आलू 38 37
प्याज 23 43
टमाटर 26 45

आंकड़े- रुपये में, स्रोत- भारत सरकार उपभोक्ता विभाग

त्योहारों से पहले महंगा होने लगा सरसों का तेल, जानें क्या है वजह

अरहर दाल 100 रुपये के पार
हरी सब्जियों, आलू, प्याज, टमाटर, सरसों तेल के साथ दाल लगातार बढ़ रही कीमतों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। थोक बाजार में अरहल दाल की कीमत 115 रुपये किलो के पार पहुंच चुकी हैं। दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में दालों की कीमतों में 15 से 20 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने से अरहर की दाल में 20 फीसदी का उछाल आया है। अरहर के अलावा मूंग और उड़द दाल भी 10 फीसदी तक महंगी हो चुकी है।

अभी और बढ़ेंगे दाम
आजादपुर मंडी पोटेटो-अनियन मर्चेंट एसोसिएशन (पोमा) के जनरल सेक्रेटरी राजेंद्र शर्मा ने हिन्दुस्तान को बताया कि अभी मंडी में प्याज 25 रुपये से 40 रुपये, आलू 28 रुपये से 40 रुपये और टमाटर 35 रुपये से 40 रुपये के बीच उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में आलू, प्याज और टमाटर कीमत तेजी से बढ़ी और यह तेजी त्योहारी सीजन तक जारी रह सकती है। हालाकि, यहां से बहुत बड़ा उछाल आने की उम्मीद नहीं है क्योंकि अनलॉक-5 के साथ मंडियों में आपूर्ति बढ़ रही है। इससे कीमत पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

थोक और खुदरा रेट में दोगुने का अंतर
मंडी से खुदरा बाजार में आते-आते इनके दाम में दोगुना तक अंतर देखने को मिल रहा है। खुदरा में आलू अभी 40 से 50 रुपये प्रति किलो चल रहा है। वहीं, खास क्वालिटी के आलू का खुदरा भाव 60 रुपये तक भी है। प्याज की कीमत इस समय खुदरा में 60 रुपये किलो है। वहीं, टमाटर की बात की जाय तो 80 रुपए तक मिलने वाला टमाटर इस वक्त 50 से 60 रुपये मे मिल रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.