उत्तर प्रदेश – उत्तराखंड की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान, 10 पर मैदान मार सकती है भाजपा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कुल 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की तरीख का ऐलान हो गया है। राज्यसभा की 11 सीटों पर 9 नवंबर को चुनाव होना है। इनमें उत्तर प्रदेश से 10 और उत्तराखंड की एक सीट है। इन सीटों पर काबिज सदस्यों का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग ने इस संबंध में मंगलवार को बयान जारी किया है। निर्वाचन आयोग ने बताया कि चुनाव के लिए अधिसूचना 20 अक्टूबर को जारी की जाएगी। मतगणना मतदान के बाद नौ नवंबर की शाम को की जाएगी।

चुनाव आयोग ने बयान में कहा, “कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मास्क, थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। कोरोना महामारी से अब तक देश में 70 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। सरकार की ओर से अनिवार्य सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी सख्ती से पालन किया जाएगा।”

खबर के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और सपा नेता राम गोपाल यादव उत्तर प्रदेश के उन 10 राज्यसभा सदस्यों में शामिल हैं, जो 25 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अभिनेता-नेता राज बब्बर का भी उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य के तौर पर कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त होगा।

यूपी की 10 में से 8 से 9 सीटें भाजपा के खाते में

उत्तर प्रदेश के विधायकों के आंकड़े के लिहाज से भाजपा 10 में से 8 सदस्यों को चुनकर उच्च सदन में आसानी से भेज सकती है। इसके अलावा उसे अतिरिक्त समर्थन मिल गया तो भाजपा 9वीं सीट भी आसानी से जीत सकती है। वहीं, सपा विधायकों की संख्या के लिहाज से महज एक सीट मिलती दिख रही है जबकि बसपा और कांग्रेस अपने विधायकों के दम पर एक भी सीट नहीं जीत पा रही है। इस तरह से सपा को पांच में से चार सीटों का नुकसान उठाना पड़ेगा तो बसपा को अपनी दोनों सीटों का। वहीं, भाजपा को 6 से 7 सीटों का फायदा मिलता दिख रहा है।

ज्ञात हो कि यूपी विधानसभा में अभी 395 (कुल सदस्य संख्या-403) विधायक हैं और 8 सीटें खाली हैं, जिनमें से 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। मौजूदा स्थिति के आधार पर नवंबर में होने वाले चुनाव में जीत के लिए हर सदस्य को करीब 37 वोट चाहिए। यूपी में भाजपा के पास 306 विधायक हैं जबकि 9 अपना दल और 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है। वहीं, सपा 48, कांग्रेस के सात, बसपा के 18 और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के चार विधायक हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.