पश्चिम बंगाल के पूर्वी-मेदिनीपुर में बीजेपी कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या,अब तक 89 कार्यकर्ताओं की हत्या
न्यूज़ डेस्क। पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्वी-मेदिनीपुर के इटाबेड़िया इलाके में एक बीजेपी कार्यकर्ता गोकुल जेना की हत्या का मामला सामने आया है। गोकुल का शव इलाके के ही एक जंगल से पाया गया। गोकुल के शरीर पर लाठी डंडों के निशान पाए गए हैं, जिससे ये अंदाज लगाया जा रहा है कि हमलावरों ने उनकी हत्या लाठी-डंडों से पीटकर की है। इस मामले में भाजपा नेता शायंतन बसु ने तृणमूल कांग्रेस के गुंडों पर हत्या का आरोप लगाया है।
बंगाल बीजेपी ने ट्वीटकर लिखा, “कंठी भगवानपुर विधानसभा से बीजेपी के बूथ कार्यकर्ता गोकुल जेना की टीएमसी के गुंडों ने निर्मम हत्या कर दी। उनका अपराध यह था कि उन्होंने कोरोना से प्रभावित एक टीएमसी पंचायत सदस्य के पति को घर में रहने का अनुरोध किया!”
Gokul Jana, BJP’s booth worker from Kanthi Bhagabanpur assembly, was brutally murdered by TMC goons. His crime? He requested the husband of a TMC panchayat member affected by Corona to stay in quarantine!
Is this how democracy suppose to survive under Mamata’s TMC in Bengal? pic.twitter.com/DFMC4V3Tv2— BJP Bengal (@BJP4Bengal) November 11, 2020
बीजेपी नेता शायंतन बसु ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस राज्य में हिंसा और खून की राजनीति कर रही है, जिसमें उनके 121 नेता और कार्यकर्ताओं की बली चढ़ गई है, इसके बाद भी पुलिस खामोश है और हत्यारों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रही है। अगर कुछ काम कर भी रही है तो वो सिर्फ मामले को रफा-दफा करने का।
इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्याओं का मुद्दा उठाया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजनीतिक हत्याओं का जवाब खुद जनता देगी। बंगाल या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी कि “भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा।”