मौसम अपडेट: देश के 18 राज्यों में भारी बारिश की आशंका, उत्तराखंड में Yellow Alert
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मानसून के मेघ बरस रहे हैं और लगातार हो रही बारिश के कारण कई प्रांतों में तो बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है लेकिन दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान अभी भी मानसून के आने की बाट जोह रहे हैं। पछुआ हवाओं ने साउथ-वेस्ट मानसून की गति को प्रभावित कर दिया है, जिसके कारण इन राज्यों में मानसून लेट हो गया है।
इन राज्यों में लेट होगी मानसून की एंट्री लेकिन कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
फिलहाल भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना, कर्नाटक, मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, केरल, कोंकण, गोवा, गुजरात, राजस्थान, अंडमान -निकोबार , लक्षद्वीप, तमिलनाडु और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है तो वहीं उत्तराखंड-हिमाचल में जोरदार बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने दिया अपडेट
फिलहाल भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना, कर्नाटक, मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, केरल, कोंकण, गोवा, गुजरात, राजस्थान, अंडमान -निकोबार , लक्षद्वीप, तमिलनाडु और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है तो वहीं उत्तराखंड-हिमाचल में जोरदार बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में ‘यलो अलर्ट’ जारी
विभाग ने उत्तराखंड में कल से ही ‘यलो अलर्ट’ जारी किया हुआ है। आईएमडी ने कहा है कि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है और इस कारण यहां पर तेज बिजली कड़कने के साथ-साथ बिजली चमक सकती है।
दिल्ली का बढ़ेगा ताप, चालीस पार जा सकता है पारा
वैसे आईएमडी का कहना है कि दिल्ली वालों को मानसून की बारिश जुलाई में देखने को मिलेगी लेकिन इस दौरान दिल्ली-NCR में गर्मी बढ़ेगी। राजधानी का ताप तो चालीस डिग्री के पार जाने का अनुमान है और लोगों को उमस का सामना करना पड़ेगा, हालांकि बीच-बीच में प्रीम-मनसून गतिविधियां दिल्ली को प्रभावित करती रहेंगी।
स्काईमेट ने कही ये बात
जबकि स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है तो वहीं केरल में तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि यूपी, एमपी और बिहार में बरसात तेज हो सकती है और कहीं-कहीं-बिजली चमक सकती है।
देश में 41 प्रतिशत ज्यादा बरसात
मौसम विभाग के मुताबिक हालांकि भारत में अभी कई हिस्सों में अभी मानसून नहीं आया है लेकिन 1 से 20 जून के बीच देश में 41 प्रतिशत ज्यादा बरसात हो चुकी है।