जब 10 वीं की मेरिट होल्डर ने जतायी स्वामी आत्मानंद स्कूल से आगे पढ़ने की इच्छा, मुख्यमंत्री ने कहा ये तो खुशी की बात है

रायपुर। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में हो रही पढ़ाई -लिखाई से अब बच्चे यहां एडमिशन लेने के लिए उत्साहित हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के निरीक्षण के दौरान ऐसी इच्छा जशपुर जिले की एक मेरिट होल्डर बच्ची ने जतायी, जिसने 10 वीं की परीक्षा में प्रादेशिक प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया है।

कक्षा 10 वीं की परीक्षा में कु प्रियांशु पाठक ने पूरे प्रदेश में 96.83% हासिल कर 10वें स्थान पर रही। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए निरीक्षण में पहुंचे मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कु. प्रियांशु पाठक को टेबलेट देकर सम्मानित किया। इस दौरान जब उन्होंने बच्ची से आगे की पढ़ाई के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसका सपना आगे आईआईटी से इंजीनियरिंग करने का है। वह कक्षा 10 वीं के बाद अपनी आगे की पढ़ाई स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम से करना चाहती है। क्योंकि यहां अंग्रेजी में पढ़ाई हो रही है जिससे वह परीक्षा की तैयारी अभी से कर सकती है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए बच्ची को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

होटल में काम करने वाले पिता ने कहा, बेटी के सपने साकार होने की दिख रही है राह
मुख्यमंत्री श्री बघेल से चर्चा करते हुए टॉपर प्रियांशु पाठक के पिता ने बताया कि वे एक होटल में मिस्त्री का काम करते हैं। उनके अकेले की कमाई से 5 सदस्यीय परिवार का गुजारा होता है। उन्होंने कहा कि बेटी होनहार है और आगे आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहती है। जिसके प्रवेश के लिये काफी कॉम्पिटिशन होता है। परीक्षा के लिए उपलब्ध अधिकांश स्टडी मटेरियल अंग्रेजी में उपलब्ध होते हैं। ऐसे में स्वामी आत्मानंद स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई में बच्ची को परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतर माहौल मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि यहां एडमिशन से बच्ची को अपने सपने पूरा करने की राह मिलेगी। उन्होंने विकासखण्ड स्तर पर शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने के लिये मुख्यमंत्री श्री बघेल का बहुत बहुत आभार जताया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.