आबकारी विभाग ने अवैध शराब विक्रयकर्ताओं के खिलाफ की सख्त कार्यवाही, 2500 पाव विदेशी मदिरा सहित कुल 548 बल्क लीटर अवैध शराब की जप्त
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिये लगातार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा के मार्गदर्शन में 03 जनवरी 2022 को रात्रिकाल में आबकारी विभाग के राज्य स्तरीय उड़नदस्ता, रायपुर संभागीय उड़नदस्ता संभाग-रायपुर संभाग, दुर्ग संभाग एवं बिलासपुर संभाग तथा जिला रायपुर, जिला दुर्ग, जिला बिलासपुर के आबकारी कार्यपालिक अधिकारियों की टीम द्वारा रायपुर जिले में स्थित 12 होटल बारों, 13 ढाबांे में आकस्मिक जांच की कार्यवाही की गई।
सचिव एवं आबकारी आयुक्त निरंजन दास के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिले के देशी एवं विदेशी शराब दुकानों में आबकारी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा 03 जनवरी को छापामार कार्यवाही की गई। जिला बलौदाबाजार भाटापारा स्टाफ द्वारा 04 जनवरी 2022 को सूचना के आधार पर सुहेला से हथबंध मार्ग में खिलौरा ग्राम के पास नाका लगाकर आरोपी दिलीप चौतरे के आधिपत्य से बोलेरो डी. आई वाहन रजि.नं. सी जी05-एजे-1397 में 50 गत्ते के कार्टुन में 50-50 नग कुल 2500 पाव विदेशी मदिरा गोवा मध्यप्रदेश राज्य निर्मित एवं विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा कुल मात्रा 450 बल्क लीटर अवैध रूप से वाहन के पीछे ट्राली में रखा जप्त किया। इसी प्रकार जिला दुर्ग के चिन्हित क्लब, होटल बार संख्या 3 केन्द्रों की आकस्मिक जांच कार्यवाही की जाने पर मात्र 01 केन्द्र फोरसीजन एफ एल 4 (क) दुर्ग में 105 नग बीयर 02 नग व्हिस्की जप्त कर अनियमितता पाई जाने पर प्रकरण कायम किया गया।
रायपुर स्थित एफ एल.4-क के 2 केन्द्रों क्रमश कैरी ओके बार एवं ओ.टी. वाय बार में अनियमितता पाई जाने पर आरोप पत्र दिये गये। इसी तरह एफ एल.3 होटल बार के 04 केन्द्रों में सामान्य अनियमितता पाई जाने पर आरोप पत्र दिये गये है। 01 ढाबा में सामान्य मदिरा पान गृह का प्रकरण कायम किया गया।
राज्य स्तरीय उड़नदस्ता, संभागीय उड़नदस्ता संभाग रायपुर एवं रायपुर जिले की संयुक्त टीम गठित द्वारा बिलासपुर जिले में स्थित चिन्हित बार संख्या 06 केन्द्रो एवं चिन्हित ढाबा संख्या 06 केन्द्रों की आकस्मिक जांच कराई जाने पर एफ एल 4 (क) के 2 केन्द्रों क्रमशः एफ. एल 4 के पेट्रीशियन वेलफेयर सोसायटी क्लब बिलासपुर एवं एफ. एल. 04 (क) एमिगोज सोसायटी बिलासपुर में अनियमितता पाई जाने पर एवं एफ.एल. 3 2 केन्द्र क्रमश रेड चिली बार बिलासपुर एवं एफ.एल.3 होटल हैवन्स बिलासपुर बार के आकस्मिक निरीक्षण पर अनियमितता पाई जाने पर प्रकरण कायम किये गये हैं। उपरोक्त क्लब एवं बार जांच में कुल 98.6 लीटर जब्त मदिरा की गई। बिलासपुर रायपुर रोड पर स्थित ढाबा की आकस्मिक जांच की जाने पर ढाबा खालसा पंजाबी ढाबा बिलासपुर रायपुर रोड में आबकारी अधिनियम कर धारा 36(ए) के अन्तर्गत प्रकरण कायम किया गया है। उक्त कार्यवाही से सभी ढाबा बार संचालकों एवं अवैध शराब बेचने में हड़कम्प मचा हुआ है। विभाग द्वारा इसी प्रकार की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।