छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 10 DRG जवानों समेत 11 की मौत

न्यूज़ डेक्स (रायपुर)। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बुधवार को बड़ा नक्सली हमला हुआ। दंतेवाड़ा जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट से वाहन के चालक समेत 11 डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों की मौत हो गई। दंतेवाड़ा के अरनपुर के पास जवानों के ले जा रहा वाहन नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आ गया। बड़े धमाके के साथ वाहन के परखच्चे उड़ गए तो इसमें बैठे जवानों की मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। अभियान के बाद वापसी के दौरान माओवादियों ने अरनपुर मार्ग पर बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में अभियान में शामिल डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए और एक वाहन चालक की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंतेवाड़ा हमले की निंदा की है और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं छत्तीसगढ़ में पुलिस पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं हमले में अपनी कुर्बानी देने वाले बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ है।’

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना की पुष्टि करते हुए दुख जाहिर किया है। उधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के सीएम से फोन पर बात की है और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया है। बघेल ने कहा कि कहा कि यह लड़ाई अंतिम दौर में है और नक्सलियों को किसी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म किया जाएगा।

  • आईईडी हमले में शहीद हुए डीआरजी जवानों के नाम
  • प्रधान आरक्षक क्रमांक 74 जोगा सोढ़ी
  • प्रधान आरक्षक क्रमांक 964 मुन्ना राम कड़ती
  • प्रधान आरक्षक क्रमांक 901 संतोष तामो
  • नव आरक्षक क्रमांक 542 दुल्गो मण्डावी
  • नव आरक्षक क्रमांक 289 लखमू मरकाम
  • नव आरक्षक क्रमांक 580 जोगा कवासी
  • नव आरक्षक क्रमांक 88 हरिराम मण्डावी
  • गोपनीय सैनिक राजू राम करटम
  • गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम
  • गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी
  • निजी वाहन चालक- धनीराम यादव

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.