सीजीएमएससी के अध्यक्ष एवं दो संचालकों ने किया पदभार ग्रहण, मुख्यमंत्री से भेंट कर जताया आभार

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ.प्रीतम राम, संचालक डॉ.के.के.ध्रुव एवं डॉ.विनय जायसवाल, विधायक ने आज अपना पदभार ग्रहण किया। नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ.प्रीतम राम सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र से विधायक है,जबकि संचालक डॉ विनय जायसवाल मनेन्द्रगढ एवं डॉ. के.के.ध्रुव मरवाही विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

नव नियुक्त अध्यक्ष एवं संचालक द्वयने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य भेंट कर उनका आभार जताया। अध्यक्ष डॉ प्रीतम राम एवं संचालक द्वय ने स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे से भी मुलाकात की। अध्यक्ष एवं संचालक द्वय ने नवा रायपुर स्थित सीजीएमएससी कार्यालय गए,जहां अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सीजीएमएससी के अधिकारियों ने उन्हें निगम की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.