छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मिले 133 नए मामले, 5731 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत आकड़ा 25 पार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 133 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके साथ राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5731 हो गई है। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 170 मरीजों को इलाज बाद राज्य के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 133 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें से मंगलवार को 115 लोगों में तथा सोमवार रात में 18 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को जिन 115 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई उनमें रायपुर जिले से 50, कोण्डागांव से 23, बिलासपुर से आठ, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया और नारायणपुर से पांच-पांच, कांकेर से चार, दंतेवाड़ा और जांजगीर-चांपा से तीन-तीन, बीजापुर, दुर्ग और बलरामपुर से दो-दो तथा बस्तर, सुकमा और सरगुजा से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रायपुर के भाठागांव क्षेत्र की 72 वर्षीय एक महिला को 20 जुलाई को मेडिकल कालेज अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया था। देर रात उनकी मृत्यु हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि महिला उच्च रक्तचाप तथा डायबिटीज और पूर्व में टीबी से पीडित थी जिसका नियमित उपचार नहीं कराया जा रहा था। उन्होंने बताया कि महिला के नमूने की रिपोर्ट मंगलवार को प्राप्त हुई। जिसमें उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 254185 नमूनों की जांच की गई है। जिसमें 5731 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। वहीं अब तक 4114 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में 1588 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित 29 लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं। पिछले एक माह के दौरान 3500 लोगों में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई है। अधिकारियों ने बताया कि रायपुर में सबसे अधिक 1314 मामले सामने आए हैं। इसके बाद बिलासपुर जिले में 459, राजनांदगांव में 453, कोरबा में 364, जांजगीर-चांपा में 339, दुर्ग 326, बलौदाबाजार में 310, जशपुर में 211, सरगुजा में 181, बलरामपुर में 173, रायगढ़ में 166, कांकेर में 148, नारायणपुर में 145, कबीरधाम में 136, मुंगेली में 136, बेमेतरा में 109, बस्तर में 102 और महासमुंद में संक्रमण के 101 मामले सामने आए हैं।