छत्तीसगढ़ : कॉन्स्टेबल ने पार कीं हैवानियत की सारी हदें, पापा बोलने के लिए दबाव डाल 2 साल की बच्ची को सिगरेट से जलाया
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक कॉन्स्टेबल ने दो साल की बच्ची के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। उसने बच्ची को सिगरेट से जला दिया, जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बच्ची पर पापा बोलने का भी दबाव डाला। घटना सामने आने के बाद आरोपी कॉन्स्टेबल को टर्मिनेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने शनिवार को जिले की पुलिस को वर्तमान में दुर्ग में तैनात आरोपी कॉन्स्टेबल को टर्मिनेट करने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया। बालोद जिले के SP जीतेंद्र मीणा ने बताया कि बच्ची के शरीर को सिगरेट से जलाने वाले आरोपी कॉन्स्टेबल का नाम अविनाश राय है। उसे शनिवार सुबह दुर्ग जिले से बालोद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, ”डीजीपी के निर्देश के अनुसार, कॉन्स्टेबल को टर्मिनेट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।”
ये सीरिया की फोटो नहीं हैं बल्कि कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में गरीब आदिवासियों पर पुलिसिया जुल्म का प्रमाण है।
बालोद जिले के सिवनी में पुलिस नें एक ग़रीब की डेढ़ साल की बच्ची के शरीर को जगह-जगह सिगरेट से जलाया है।
कांग्रेस शासित राज्यों में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार! pic.twitter.com/106LodB2dx
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) October 31, 2020
उन्होंने कहा, ”आरोपी कॉन्स्टेबल गुरुवार रात को बालोद आया था और वह पहले जहां पर किराये के मकान में रहता था, वहां गया।” मीणा ने बताया, ”इसके बाद, आरोपी कॉन्स्टेबल ने महिला की बच्ची के शरीर को सिगरेटों से जलाना शुरू कर दिया।”
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि जिस दौरान बच्ची को आरोपी सिगरेट से जला रहा था, उस समय वह उससे खुद को पापा बोलने के लिए कह रहा था। पुलिस ने आगे बताया, ”पीड़िता की मां शुक्रवार रात को नजदीकी पुलिस थाने पहुंचीं और कॉन्स्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। आरोपी दुर्ग जिले से है और इससे पहले उसकी पोस्टिंग बालोद जिले में थी।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के सिवनी में एक पुलिस वाले ने उधार नहीं चुका पाने पर एक ग़रीब की डेढ़ साल की बच्ची की पूरी देह को जगह-जगह सिगरेट से जला डाला !
कैसा समाज गढ़ रहे हैं हम ! ? pic.twitter.com/tVXSh7NZDh
— Alok Putul (@thealokputul) October 31, 2020
वहीं, DGP DM अवस्थी ने पूरी घटना को शर्मनाक और जघन्य करार दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी को पुलिस बल में रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा, ”मैंने एसपी को आरोपी को जल्द से जल्द बर्खास्त करने के लिए बोल दिया है।”