मुख्यमंत्री मोतिमपुर अमरटापू धाम में गुरू पर्व मेला में हुए शामिल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बाबा गुरु घासीदास जयन्ती के अवसर पर मुंगेली जिले के मोतिमपुर अमरटापू धाम पहुॅचे और वहां आयोजित गुरू पर्व मेला में शामिल हुए तथा अमरटापू धाम के दर्शन किये। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अमरटापू धाम में मंदिर और जैतखाम के दर्शन कर वहां नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त मंगल भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को गुरुघासीदास जयन्ती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने ‘‘मनखे मनखे एक समान’’ की बात कहकर समतामूलक समाज की स्थापना का संदेश दिया है। उनका यह संदेश हम सबके लिए प्रेरणास्पद है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किये मोतिमपुर अमरटापू धाम के दर्शन
क्षेत्रवासियों को गुरु घासीदास जयन्ती की दी शुभकामनाएं, मंगल भवन का किया लोकार्पण@bhupeshbaghel @drshivdahariya @punnulalmohle @MungeliDist pic.twitter.com/eEteNgKqBX
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 18, 2021
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि मोतिमपुर के अमरटापू धाम की महिमा अद्भुत है। इसी कारण यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और इसकी भव्यता दिनों-दिन बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के मात्र 15 दिन में ही लगभग 28 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है और लगातार निर्धारित लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार न्याय योजनाओं और अन्य फ्लैगशिप योजनाओं के माध्यम से जिले के किसानों, आदिवासियों और आम जनता को लाभन्वित करने के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, पूर्व विधायक चुरामन मंगेशकर, गुरू अमरदास सेवा समिति अमरटापू धाम के अध्यक्ष दुर्गा बघेल प्रतिष्ठित नागरिक राकेश पात्रे, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक डी.आर आंचला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।