Raipur Breaking : आज राजधानी पहुंचेगी SPG टीम, जाने कितने लेयर में रहेगी पीएम मोदी की सुरक्षा, पढ़ें मिनट टू मिनट … कार्यक्रम

रायपुर (Bns) डेस्क। पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली एसपीजी(SPG) सुरक्षा की टीम आज शाम तक रायपुर पहुंचेंगी। इधर, राज्य में वीवीआईपी सुरक्षा के प्रभारी एडीजी प्रदीप गुप्ता को राज्य सरकार की तरफ से पीएम की सुरक्षा-व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए राज्य पुलिस के गुप्तचरों के साथ ही केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी(Ib) की भी सक्रियता बढ़ गई है।

प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे को देखते हुए राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है। पीएचक्यू ने विशेष रुप से रायपुर और इसके पड़ोसी जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है। सूत्रों के अनुसार जिलों को लगातार अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी करीब चार वर्ष के लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ आ रहे । इसे देखते हुए प्रदेश भाजपा भी पीएम की सभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की तैयारी में है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को को सुबह 10:10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। उनके पूरे प्रवास का मिनट-टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी 7 जुलाई को रायपुर में दो घंटे और 40 मिनट रुकने वाले हैं। मिली जानकारी अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी के मिनट 2 मिनट कार्यक्रम कुछ इस प्रकार होगा…

मिली जानकारी अनुसार प्रधानमत्री मोदी का रायपुर कार्यक्रम कुछ इस प्रकार होगा…

फोटो साभार: tcp24.news

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.