24 राज्यों में कोरोना संक्रमण की दर 15% से अधिक, नौ में 5 से 15 % के बीच है: सरकार
नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच आज सरकार ने कहा कि 12 राज्यों में कोविड-19 के एक लाख से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं; सात राज्यों में 50 हजार से एक लाख मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि देश के 24 राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमण की दर 15 प्रतिशत से अधिक है जबकि नौ राज्यों में यह दर पांच से 15 प्रतिशत के बीच है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ वे राज्यहैं जहां कोविड-19 के दैनिक मामलों में निरंतर गिरावट या स्थिरता दिख रही है।
Approx. 11,000 items of over 3,000 tons dispatched all over the country; @NDRFHQ has been an active partner for oxygen plants supply and @indiannavy & @IAF_MCC for transporting the material across the country: Arti Ahuja, Additional Secretary @MoHFW_INDIA #Unite2FightCorona pic.twitter.com/HLgPr0BQAu
— PIB India (@PIB_India) May 7, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने कहा कि देश में 16.96% सक्रिय मामले हैं और लगभग 82% मामले रिकवर हो चुके हैं। मृत्यु दर 1.09% है। कल 4,14,188 नए मामले दर्ज़ किए गए। कल 18,26,490 टेस्ट किए गए। उन्होंने कहा कि देश में 12 राज्य ऐसे हैं जहां 1 लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले हैं। 7 राज्यों में 50,000 से 1 लाख के बीच सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है। 17 राज्य ऐसे हैं जहां 50,000 से भी कम सक्रिय मामलों की संख्या है। जिन राज्यों में कोविड मामले बढ़ रहे हैं, वे राज्य हैं कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा, उड़ीसा और उत्तराखंड शामिल हैं।
Coverage of #COVID19Vaccination (As on 7th May 2021):
✅Total doses administered: 16.50 crore
◼️People above 45 years: 12.66 crore
◼️Health Care Workers: 1.59 crore
◼️Front Line Workers: 2.13 crore
◼️People aged 18-44 years: 11.81 lakh (1st dose)#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/UTLGbn96YK— PIB India (@PIB_India) May 7, 2021
केंद्र ने राज्यों से कहा कि कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लेने के लिए बचे लाभार्थियों को प्राथमिकता दें, सुनिश्चित करें कि अनुशंसित टीकाकरण कार्यक्रम समय से पूरा हो। 11.81 लाख लोगों को 18-44 वर्ष की आयु में पहली खुराक दी गई है। अब तक, सभी श्रेणियों में कुल 16.50 करोड़ खुराकें दी गई हैं।