यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी ने कहा, एस्ट्राजेनेका वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी, ब्लड क्लॉटिंग को लेकर कही ये बात, WHO ने भी बताया पूरी तरह सुरक्षित

न्यूज़ डेस्क। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को लेकर यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी ने कहा है कि ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है। यूरोपीय चिकित्सा एजेंसी ने जांच के बाद कहा कि हमने जांच में पाया है कि एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है। पिछले कुछ हफ्तों में ब्लड क्लॉटिंग (खून का थक्का जमना) की शिकायत को लेकर जर्मनी, फ्रांस, इटली, स्पेन और डेनमार्क सहित कई यूरोपीय देशों ने एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी थी। अब जांच के बाद यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी ने एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल से ब्लड क्लॉटिंग की होने वाली शिकायत को खारिज कर दिया है। यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी ने कहा कि हमें जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है, जिसके आधार पर हम ये कह सके कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के उपयोग से शरीर में रक्त के थक्के जम रहे हैं।

यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी के निदेशक एमर कुक ने कहा कि एजेंसी की सुरक्षा समिति ‘एक स्पष्ट वैज्ञानिक निष्कर्ष’ पर पहुंच गई है और हमने ये जांच में पाया है कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन शरीर में ब्लड क्लॉटिंग को लेकर जिम्मेदार नहीं है। ना ही टीके के डोज से ब्लड क्लॉटिंग का कोई संबंध है।

ईएमए के फार्माकोविजिलेंस रिस्क असेसमेंट कमेटी (PRAC) की अध्यक्ष डॉ. सबाइन स्ट्रस ने कहा, “यह वैक्सीन COVID-19 को रोकने में सुरक्षित और प्रभावी है, और इसके लाभ इसके जोखिमों से कहीं अधिक हैं।” उन्होंने कहा, इसके अलावा, क्योंकि वैक्सीन कोविड-19 के बीमारी को रोकने में प्रभावी है, जो अपने आप में रक्त के थक्कों का कारण है, यह संभवत थ्रोम्बोटिक घटनाओं के जोखिम को कम करता है।”

जांच में यह पाया गया है कि टीकाकरण के बाद रिपोर्ट की गई थ्रोम्बोम्बोलिक शिकायत की संख्या सामान्य आबादी की अपेक्षा में बहुत कम है। इसलिए एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के साथ रक्त के थक्कों के समग्र जोखिम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि डॉ. सबाइन स्ट्रस ने कहा कि हमारे पास जो फिलहाल सबूत हैं वह इस समय निश्चित रूप से निष्कर्ष के साथ पर्याप्त नहीं हैं कि क्या ये प्रतिकूल घटनाएं असल में वैक्सीन के कारण होती हैं या नहीं?

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हालांकि पहले ही कहा था कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। WHO ने इस वैक्सीन पर रोक लगाने से मना किया था और कहा था कि उन्होंने अपनी जांच में इस वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं देखा है जो घातक हो।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.