बढ़ रही है कोरोना की रफ्तार: बीते 24 घंटों में 3,303 नए कोविड केस, 39 लोगों की हुई मौत
नई दिल्ली। भारत में फिर से कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 28 अप्रैल के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कम से कम 3,303 नए कोरोनो वायरस के केस दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान 39 मरीजों की कोविड-19 से मौत हो गई है। पिछले एक दिन में कोरोना से 2,563 मरीज ठीक हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में 701 नए सक्रिय मामलों के साथ सक्रिय मामले बढ़कर 16,980 हो गए हैं।
देश में कोरोना के कुल संक्रमणों की संख्या 4,30,68,799 हो गई। देश में आज भी 39 लोगों की मौत हुई है, जिससे कोविड से संबंधित मौतों की कुल संख्या 5,23,693 हो गई है। देश में कुल रिकवरी की संख्या 42528126 है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,88,40,75, 453 है। बीते 24 घंटों में 19 लाख 53 हजार 437 लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई है।
मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत शामिल है, जबकि कोरोना रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत दर्ज की गई थी। देश में दैनिक सकारात्मकता दर 0.66% फीसदी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (27 अप्रैल) को कहा कि कोविड-19 की चुनौती पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और पिछले दो हफ्तों में मामलों में वृद्धि से संकेत मिलता है कि देश को सतर्क रहने की जरूरत है। देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बात कही।