DGCI ने दी 2 कोरोना वैक्सीन को मंजूरी, PM मोदी दी बधाई, ट्वीट कर कहा- ‘कोविड मुक्त भारत’ की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ने में मिलेगी मदद

नई दिल्ली। DCGI ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बॉयोटेक की वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उत्साही लड़ाई का निर्णायक मोड़ बताया है। पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को भी बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ का उल्लेख करते हुए कहा कि हर भारतीय को गर्व होगा कि जिन दो कोरोना वैक्सीन (coronavirus vaccine) के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी गई है, वो भारत में बनी हैं। उन्होंने कहा कि ये दिखाता है कि आत्मनिर्भर भारत बनाने की मुहिम में हमारे देश के वैज्ञानिक कितनी मेहनत कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि डीसीजीआई (ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) की ओर से भारतीय कंपनियों सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बॉयोटेक के टीकों को मंजूरी दिए जाने के साथ कोविड मुक्त भारत की दिशा में बढ़ने की गति तेज होगी। पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों की भी तारीफ करते हुए कहा है कि हमारे वैज्ञानिक समुदाय ने भी आत्मनिर्भर भारत का जज्बा दिखाया है। इसके मूल में देखभाल और करुणा है।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वैक्सीन के इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इसका स्वागत किया है। WHO के साउथ ईस्ट एशिया रीजन की रीजनल डायरेक्टर डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने इस निर्णय पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन कोविड-19 वैक्सीन्स के इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी देने के भारत के निर्णय का स्वागत करता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.