कोविड – 19 : कोरोना की तीसरी लहर थमी लेकिन डरा रहे मौत के आंकड़े:, बीते 24 घंटों में 67 हजार नए केस, 1188 मौतें
नई दिल्ली। भारत में कोरोना की तीसरी लहर थम गई है। भारत में कोरोना के दैनिक आंकड़ों में भले ही गिरावट हुई है लेकिन मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं। मंगलवार (08 फरवरी) के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 67 हजार 597 नए केस सामने आए हैं। वहीं 1,188 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसी दौरान एक दिन में 1 लाख 80 हजार 456 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है।
देश में एक्टिव केसों की संख्या 9 लाख 94 हजार 891 है। एक्टिव केस कोरोना के कुल मामलों का 2.35% है। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5.02 प्रतिशत है। देश में कोरोना के कुल मामले 4,23,39,611 है। कुल रिकवरी 4,08,40,658 है।
कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 05 लाख 04 हजार 062 है। फिलहाल कोरोना रिकवरी रेट 96.46 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 1,80,456 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 8.30% है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 1151 नए कोविड -19 मामले सामने आए और 15 मौतें हुई हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.62 प्रतिशत है।
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,70,21,72,615 है। देश में अब तक कोरोना के लिए किए गए कुल टेस्टिंग 74.29 करोड़ है। इसमें से पिछले 24 घंटों में 13,46,534 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। बता दें कि कोविड -19 मामलों में कमी को देखते हुए, कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने सोमवार को शारीरिक कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया है। दिल्ली, केरल, ओडिशा और गुजरात अन्य जगहों पर स्कूल फिर से खुल गए हैं।