बेशर्मी केजरीवाल एंड गैंग : केन्द्र सरकार काम करती रही और केजरीवाल प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके क्रेडिट लेते रहे, दिल्ली में 10000 बेड्स के कोविड अस्पताल को लेकर AAP की राजनीति
न्यूज़ डेस्क। जहाँ एक तरफ दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही थी, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कह रहे हैं कि राजधानी में हालात काबू में है। इतना ही नहीं, जब केजरीवाल की AAP सरकार की नाकामी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मैदान में उतरे और उन्होंने कोरोना से निपटने की तैयारियों का जिम्मा सम्भाला, अब आम आदमी पार्टी की सरकार केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों का क्रेडिट खाने के मूड में भी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एंड गैंग के एक और झूठ पर्दाफाश हो गया है। दिल्ली में कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए मोदी सरकार ने दिल्ली में 10,000 बेड का सरदार पटेल कोविड सेंटर का निर्माण कराया है लेकिन केजरीवाल और उसके गैंग के लोग इसका क्रेडिट लेकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
गृह मंत्रालय द्वारा राधा स्वामी ब्यास में 10,000 बेड के संचालन का काम ITBP को सौंपा गया जिसका एक बड़ा हिस्सा आज शुरू हो गया। मोदी सरकार दिल्ली की जनता की सेवा में तत्पर है, वहीं केजरीवाल सरकार सिर्फ़ विज्ञापनों में और मोदी सरकार के किये गए कामों का क्रेडिट लेने में व्यस्त है। https://t.co/3wDnRlAfGD
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) June 26, 2020
दरअसल, मोदी सरकार के गृह मंत्रालय ने दिल्ली में कोरोना संकट को देखते हुए 10,000 बेड का कोरोना केयर सेंटर का निर्माण कराया है। इस सेंटर के निर्माण के लिए राधा स्वामी ब्यास ने जमीन दी है और ITBP इसकी जिम्मेदारी संभाली है। प्लोरिंग का काम रेलवे के द्वारा किया गया है। इस सेंटर के निर्माण में दिल्ली सरकार की कोई भूमिका नहीं है लेकिन केजरीवाल एंड गैंग बेशर्म से इसकी क्रेडिट लेने में जुटी है।
.@msisodia ने बोला था कि दिल्ली में 5.5 लाख केस हो जायेंगे हम दिल्ली नही सम्भाल पाएंगे,
-केजरीवाल अंडर-ग्राउंड हो जाते हैं
-फिर अमित शाह जी जब दिल्ली को कोविद बेड, 4 गुना टेस्टिंग, ओक्सिजन सिलिंडर, ओक्सिमीटर देते हैं तो ये सब भाग कर क्रेडिट लेने आ जाते हैं
ये कैसा मॉडल है? https://t.co/CXKAEepw7T— Dr. Anil Jain (@aniljaindr) June 27, 2020
आप आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्मृति में अरविंद केजरीवाल सरकार ने दुनिया का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल बनवाया जबकि भाजपाईयों ने मूर्ति बनवाई।
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्मृति में @ArvindKejriwal सरकार ने बनवाया दुनिया का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल भाजपाईयों ने बनवाई मूर्ति केजरीवाल ने बनवाया अस्पताल। pic.twitter.com/IrmJJ9Jqdz
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 27, 2020
इससे पहले आप आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक ट्वीट कर दावा किया था कि दिल्ली सरकार द्वारा बनाये गये दुनिया के सबसे बड़े कोविड अस्पताल का गृह मंत्री अमित शाह “चोरी-चोरी, चुपके-चुपके” उद्घाटन कर रहे हैं।
बिना लक्षण वाले मरीज़ों का चेकउप घर पर होगा! ये फ़ैसला 21 जून को @AmitShah जी ने @ArvindKejriwal जी की मौजूदगी में लिया! सूचना अगले दिन दिल्ली सरकार को मिल भी गई! फिर मीडिया में LG साहब पर दबाव का ड्रामा क्यों?
नाम केजरीवाल नहीं "क्रेडिटवाल" होना चाहिए था! #DelhiNeedsHonestCM pic.twitter.com/Fu26p9bBL7
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 25, 2020
संजय सिंह के इस दावे को पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने खंडन किया और कहा कि गृह मंत्री कोविड सेंटर का उद्घाटन नहीं बल्कि निरीक्षण करने के लिए जा रहे हैं।
गृह मंत्रालय द्वारा राधा स्वामी ब्यास में 10,000 बेड के संचालन का काम ITBP को सौंपा गया जिसका एक बड़ा हिस्सा आज शुरू हो गया। मोदी सरकार दिल्ली की जनता की सेवा में तत्पर है, वहीं केजरीवाल सरकार सिर्फ़ विज्ञापनों में और मोदी सरकार के किये गए कामों का क्रेडिट लेने में व्यस्त है। pic.twitter.com/iYbeSNhzw7
— युवराज पाल गब्बर (@rhg89zQzquT6w1b) June 27, 2020
ज्ञात हो कि संजय सिंह के इस झूठ का पर्दाफाश तब हो गया है जब गृहमंत्री अमित शाह ने सरदार पटेल ने दौरा कर निरीक्षण किया, जबकि संजय सिंह द्वारा दावा किया था कि वे उद्घाटन करने के लिए गए हैं।
मैंने एक आप पार्टी के कार्यकर्ता से पूछा कि ‘सरदार पटेल कोविद केयर सेंटर’ में
-ज़मीन राधा स्वामी सत्संग ब्यास की
-चलाने के लिए अमित शाह जी ने ITBP को दिया
– वहाँ फर्श रेलवे ने बनवाया
-बेड डोनेशन से आये
तो केजरीवाल ने क्या किया?
आप कार्यकर्ता: ट्वीट किया और क्रेडिट लिया pic.twitter.com/DozH01MRRQ
— santosh jha (@santoshjhabjp07) June 27, 2020