#कोविड-19: केंद्र सरकार ने राज्यों को अब तक दिए कोरोना टीके के 16.33 करोड़ से अधिक फ्री डोज
न्यूज़ डेस्क। केन्द्र ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को अब तक लगभग 16.33 करोड़ कोरोना वैक्सीन फ्री दिए हैं। 30 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार भारत सरकार की ओर से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोरोना टीके की 16,33,85,030 खुराकें निःशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं।
इनमें से टीके की बर्बादी सहित कुल 15,33,56,503 वैक्सीन डोज का इस्तेमाल हो चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अनुसार एक करोड़ से अधिक 1,00,28,527 कोविड टीके की डोज अब भी राज्यों के पास उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल किया जाना है।
मंत्रालय ने कहा है कि राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को अगले तीन दिन में लगभग बीस लाख वैक्सीन डोज और मिल जाएगी। देश में अब तक 15.22 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। विश्व के सबसे बडे़ टीकाकरण कार्यक्रम में गुरुवार को 22.24 लाख से अधिक टीके लगाए गए।
भारत सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम और प्रबंधन के लिए अनेक उपाय किये हैं। कोरोना से मुकाबले में टीकाकरण केंद्र सरकार की 5 बिन्दु की रणनीति का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। अन्य चार बिन्दुओं में टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और कोविड उपयुक्त व्यवहार शामिल हैं।