कोविड-19 : महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 50 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 53,605 नए केस, 864 लोगों की मौतों
मुंबई। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने सुनामी का रूप महीनेभर से ले रखा है, जिसकी चपेट में इस बार भी सबसे पहले महाराष्ट्र आया, जहां का आंकड़ा 50 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं देश में रोजाना 4 लाख के करीब मामले सामने आने से स्वास्थ्य ढांचा पूरी तरह से चरमरा गया है। जिससे मरीजों को अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन तक नसीब नहीं हो रहा। इसके अलावा श्मशान घाट पर भी शवों की लाइन लगी है। हालांकि सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में आंकड़ा धीरे-धीरे कम हो रहा है।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में 53605 नए केस सामने आए, जबकि शुक्रवार को ये आंकड़ा 54022 था। इन नए केसों के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 50,53,336 हो गई है। वहीं 864 नई मौतों के बाद मृतकों का आंकड़ा पहुंचकर 75277 हो गया है। इस बीच एक राहत भरी खबर भी है, जहां राज्य में एक दिन में 82266 लोग रिकवर हुए। ऐसे में एक्टिव केस की संख्या 6,28,213 हो गई है।
वहीं देशभर की बात करें तो 24 घंटे में 4,01,078 नए कोविड-19 केस सामने आए हैं। इसके साथ ही 4187 लोगों की मौत हुई, जबकि 3,18,609 लोग रिकवर हुए हैं। ऐसे में देश में मृतकों की संख्या 2,38,270 हो गई है, जबकि एक्टिव केस 37,23,446 हैं।
कई विशेषज्ञों ने दूसरी लहर के जारी रहते हुए ही ये भी कह दिया कि देश में कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी। जिसमें बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। इसको देखते हुए महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसके तहत राज्य में चाइल्ड कोविड केयर सेंटर स्थापित हो रहे हैं, ताकी कोरोना की तीसरी लहर आए, तो मासूमों की जान बचाई जा सके।