Omicron in India : देश के 16 राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रोन, 236 हुई संख्या, महाराष्ट्र-दिल्ली सबसे आगे

नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में मुसीबत बना ओमिक्रोन अब भारत के 16 राज्यों में पहुंच गया है। 16 राज्यों में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के मरीज पाए गए हैं। देश में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या 236 हो गई है। इसमें हर दिन इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र और दिल्ली ऐसे राज्य हैं, जहां ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मरीज हैं। महाराष्ट्र में 65 मरीज हैं, जबकि दिल्ली में 64 मरीज मिले हैं। तेलंगाना में अभी 24 मरीज हैं, अबकी राजस्थान में 21, कर्नाटक में 19, केरल में 15 और गुजरात में 14 मरीज हैं।

इन राज्यों के साथ ही बाकी अन्य राज्यों में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या 10 से कम है। जम्मू कश्मीर में 3, आंध्र प्रदेश में 2, ओडिशा में 2, उत्तर प्रदेश में 2, चंडीगढ़ में एक, लद्दाख में एक, तमिलनाडु में 1, उत्तराखंड में एक और पश्चिम बंगाल में एक मरीज है. इस तरह देश में ये संख्या 236 पर पहुंच गई है। इन राज्यों में ठीक हुए मरीजों की संख्या 104 है।

एक दिन पहले 22 दिसंबर को देश में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या 213 थी। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी अलर्ट हो गई हैं। क्रिसमस और नए साल को देखते हुए राज्य सरकारों की तरफ से कई तरह की पाबंदियों का ऐलान भी किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.