पहली डोज़ लेने के बाद अगर संक्रमित होते हैं तो दूसरी डोज़ कोविड से रिकवरी के 3 महीने बाद:स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा की पहली डोज़ लेने के बाद अगर संक्रमित होते हैं तो दूसरी डोज़ कोविड से रिकवरी के 3 महीने बाद दिया जाएगा। अस्पताल में भर्ती हुए लोग जो किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रस्त है उन्हें भी वैक्सीनेशन के लिए 4-8 सप्ताह तक इंतजार करना होगा।
If infected with COVID after 1st dose, 2nd dose to be deferred by 3 months after clinical recovery from COVID-19 illness
COVID-19 vaccination recommended for all Lactating Women
No Screening of vaccine recipients by Rapid Antigen Test (RAT) prior to COVID19 vaccination.
— Ashwini Kr. Choubey (@AshwiniKChoubey) May 19, 2021
COVID19 के लिए वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की नई सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित कर दिया गया है। नई सिफारिशों के अनुसार कोविड से रिकवर होने के 3 महीने बाद तक वैक्सीनेशन नहीं कराने की सलाह दी गई है।