प्रधानमंत्री मोदी कल, 16 जनवरी को करेंगे कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, लाभार्थियों से करेंगे संवाद

न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल, 16 जनवरी को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ करेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम होगा और देश के सभी हिस्सों में इस अभियान का आयोजन किया जायेगा। लॉन्च के दौरान सभी राज्यों के 3000 से अधिक जगह वर्चुअल रूप से जुड़े रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी टीका लगवाने वाले लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद भी करेंगे।

यह टीकाकरण कार्यक्रम प्राथमिकता वाले समूहों के सिद्धांत पर आधारित है। इस चरण में ICDS श्रमिकों समेत सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों के स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा।

टीकाकरण कार्यक्रम में ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म को-विन का उपयोग किया जायेगा। इसे केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने विकसित किया है। को-विन वैक्सीन स्टॉक, भंडारण तापमान और कोविड-19 वैक्सीन के लाभार्थियों की व्यक्तिगत स्थिति की रियल टाइम जानकारी प्रदान करेगा। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म, टीकाकरण संचालन के दौरान सभी स्तरों के कार्यक्रम प्रबंधकों की सहायता करेगा।

कोरोना महामारी, टीकाकरण की शुरुआत और को-विन सॉफ़्टवेयर से संबंधित पूछताछ के लिए एक कॉल सेंटर नंबर 1075 भी शुरू किया गया है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहयोग से कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों की पर्याप्त मात्रा पहले ही पूरे देश में पहुंचा दी गई है। राज्य सरकारों द्वारा जिला स्तर पर इनका वितरण किया जा चुका है। जन भागदारी के सिद्धांतों पर कार्यक्रम शुरू करने के लिए सभी तैयारियां का जा चुकी हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.