आज से बदल जाएंगे से मोबाइल यूजर्स के लिए ये 5 नियम, जानें क्या होगा बदलाव

न्यूज़ डेस्क। अगर आप भी स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते हैं आज यानि 1 सितंबर से कई बड़े नियम बदल जाएंगे। सबसे खास बात है कि बदलावों का सीधा असर स्मार्टफोन यूजर की जेब और जिंदगी पर पड़ेगा। ये बदलाव रिचार्ज, डिजिटल और स्मार्टफोन से जुड़े हुए हैं। इनकी बदलावों की मुख्य वजह साइबर सुरक्षा को मजबूत करना है। यदि आप भी स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपको इन बदलावों के बारें में जानकारी होनी चाहिए और यहां हम आपको 1 सितंबर यानि कि आज से मोबाइल जगत में होने वाले इन बदलावों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

आज यानि 1 सितंबर से सबसे बड़ा बदलाव बदलाव Disney+ Hotstar में होगा। आज से Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन महंगा हो जाएगा। पहले इसके बेस प्लान को खरीदने के लिए 399 रुपये खर्च करने पड़ते थे लेकिन आज से इसकी कीमत 499 रुपये हो गई है। यानि आपको प्लान के लिए 100 रुपये अधिक देने होंगे। वहीं 899 रुपये में यूजर्स दो फोन में Disney+ Hotstar ऐप का उपयोग कर सकेंगे। जबकि 1,499 रुपये में 4 स्क्रीन वाला प्लान मिलेगा। हालांकि, 899 रुपये वाले सब्सक्रिप्शन प्लान में एचडी क्वालिटी भी मिलेगी।

आजकल यूजर्स शॉपिंग के लिए अधिकतर ई-कॉमर्स साइट्स का ही इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यहां आपको कई बेनिफिट्स मिलते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब ई-कॉमर्स साइट से सामान ऑर्डर करना महंगा होगा। इसका मुख्य कारण है कि डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ने से कंपनी लॉजिस्टिक कोस्ट बढ़ा देगी। जिसके बाद 500 ग्राम के पैकेज पर आपको 58 रुपये का भुगतान करना होगा।

आज यानि 1 सितंबर से Google की नई पॉलिसी के मुताबिक फर्जी कंटेंट को प्रमोट करने वाले ऐप्स को बैन कर दिया जाएगा। यह जानकारी Google अपने ब्लॉग पोस्ट में दे चुका है। फर्जी ऐप्स को डेवलपर्स द्वारा बैन किया जाएगा।

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ठगी करने वाले पर्सनल लोप ऐप पर भी बैन लगाया जाएगा। इसके लिए गूगल 15 सितंबर से नए नियम लागू होंगे और ​इसके बाद ऐसे ऐप बैन किया जाएगा जो कि पर्सनल लोन के नाम पर लोगों के साथ ठगी करते हैं।

यदि आप Google Drive का उपयोग करते है। तो आपको ज्ञात हो कि 13 सितंबर को इसके ​लिए एक नया अपडेट आने वाला है। जो कि पहले की तुलना में अधिक सिक्योर होगी। Google Drive की सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए कंपनी यह नया अपडेट लेकर आने वाली है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.