जम्मू-कश्मीर से ARTICLE 370 हटाए जाने पर बौखलाया पाकिस्तान, दी युद्ध की धमकी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास होने के बाद पाकिस्तान बौखलाया गया है और भारत को सीधे तौर पर युद्ध की चेतावनी तक दे डाली है। इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार कश्मीर को एक और फिलिस्तीन बनाने की कोशिश कर रही है। चौधरी ने आगे सांसदों से कहा कि संसद में बेकार के विषयों पर उलझने के बजाय हमें भारत का जवाब खून, आंसू और पसीने से देना होगा। हमें जंग के लिए तैयार रहना होगा।

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय संविधान के ARTICLE 370 को खत्म करने संबंधी कदम को अवैध करार दिया और कहा कि यह परमाणु हथियारों से लैस दो पड़ोसी देशों के बीच संबंधों को और अधिक बिगाड़ेगा। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को सोमवार को विदेश कार्यालय में तलब किया और जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के कदम को लेकर सख्त ऐतराज जताया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.