“राष्ट्रीय एकता दिवस” के मौके पर प्रधानमंत्री ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन
केवडिया (गुजरात)। PM नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री जब पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे तभी भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर से भी दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा पर फूल बरसाए गए।
He was the stalwart who unified India.
A leader of farmers, a great administrator and uncompromising when it came to safeguarding rights of the poor, India will always remember Sardar Patel’s unparalleled contribution.
Paid tributes to him at the ‘Statue of Unity.’ pic.twitter.com/t900IoQh4W
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2019
श्री पटेल की जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के तौर पर मनाया जाता है। प्रधानमंत्री आज “एकता दिवस परेड” में हिस्सा लेंगे और तकनीकी प्रदर्शन स्थल का दौरा करेंगे बाद में केवडिया में ही उनका परिवीक्षाधीन लोकसेवकों से बातचीत का भी कार्यक्रम है।
देश की एकता के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन।
Tributes to the great Sardar Patel on his Jayanti. His contribution to our nation is monumental. pic.twitter.com/DMS8rN9Jbp
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2019
हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2014 में की गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल आज ही के दिन सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया था।