पंजाब गुरदासपुर पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में अब तक 23 लोगों की मौत, अन्य 27 जख्मी
गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में 19 लोगों की मौत की खबर है और 10 घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बचाव अभियान जारी है। उन्होंने ट्वीट किया, बटाला में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के कारण जानमाल के नुकसान का गहरा दुख पहुंचा है। राहत और बचाव के प्रयासों के तहत DC और ASP के साथ बचाव अभियान जारी है।’ फिलहाल 2 इमारतों में 30 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। धमाके इतना तेज था कि आस पास के लोग भी घटनास्थल पर तेजी से इकट्ठा होने लगे।
Deeply anguished to learn of the loss of lives due to the blast in the firecracker factory in Batala. Rescue operations are underway with the DC & SSP heading the relief efforts.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 4, 2019
मौके पर दमकल विभाग के कई कर्मी पहुंच चुके हैं। बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंची है। लगातार फंसे हुए लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक धुंआ तेज होने की वजह से लोगों को बाहर इमारतों से निकालने में मुश्किल हो रही है।
पंजाब के बटाला में पटाखों की फ़ैक्टरी में हुए विस्फोट के कारण हुई दुर्घटना के बारे में जानकर दुख हुआ। इस दुखद घटना से पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 4, 2019
पंजाब के गुरुदासपुर में पटाखों की फैक्ट्री में हुए विस्फोट के कारण हुई दुर्घटना के बारे में जानकर दुख हुआ। इस दुखद घटना में हताहत नागरिकों के शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।#gurdaspur#batala#PunjabFire
— Om Birla (@ombirlakota) September 4, 2019