पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति कोविंद,PM मोदी,शाह समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर आज उनके स्मारक सदैव अटल पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और वाजपेयी के परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों ने भजन और भक्ति संगीत के बीच दिवंगत भाजपा नेता को श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रपति कोविन्द ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर नई दिल्ली में अटल जी की समाधि – ‘सदैव अटल’ पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/nzeVfecQNf
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 16, 2019
Remembering Atal Ji on his Punya Tithi. His thoughts and words live on. We will always cherish his contribution to India’s development.
Paid tributes to Atal Ji at Sadaiv Atal this morning. pic.twitter.com/RRZFnlcfTT
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2019
सदैव अटल स्मारक पिछले साल दिसंबर में राष्ट्र को समर्पित किया गया था। इसके मध्य में काले रंग के ग्रेनाइट पत्थर से वाजपेयी की समाधि बनाई गई है और बीच में एक दीया रखा गया है। हवा से बचाने के लिए इस दीये को थोड़ी ऊंचाई पर ढक दिया गया है। वाजपेयी का पिछले साल 16 अगस्त को 93 वर्ष की उम्र में AMS में निधन हो गया था।
पूर्व प्रधानमंत्री और एक जनप्रिय नेता आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर ‘सदैव अटल' स्मारक जाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/lDafYmWycX
— Amit Shah (@AmitShah) August 16, 2019
भारतीय जनता पार्टी में प्रत्येक कार्यकर्ता के हृदय में विराजमान एवं हम सभी की प्रेरणा स्रोत, सुशासन के प्रणेता, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर अटल जी को श्रद्धाजलि अर्पित की। pic.twitter.com/gtdBDDpvlx
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 16, 2019