प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस में शिंजो आबे से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा
व्लादिवोस्तोक। PM नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और दोनों नेताओं ने आर्थिक एवं रक्षा समेत कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का संकल्प लिया। दो दिवसीय यात्रा पर रूस पहुंचे मोदी रूस के पूर्वी सुदूर क्षेत्र की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। PM मोदी और आबे की इस मुलाकात से पहले दोनों ने जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन में और फ्रांस के बियारित्ज में जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात की थी।
Continuous engagement for concrete bilateral ties.
Prime Ministers @AbeShinzo and @narendramodi meet in Vladivostok. This meeting comes after leaders interacted at the G-20 Summit in Osaka and @G7 in Biarritz.
A wide range of subjects are being discussed in today’s meeting. pic.twitter.com/Omus2TuANt
— PMO India (@PMOIndia) September 5, 2019
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के लिए लगातार बातचीत जारी है। प्रधानमंत्री शिंजो आबे और नरेंद्र मोदी ने व्लादिवोस्तोक में मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि मजबूत द्विपक्षीय संबंधों से वैश्विक साझेदारी को और मजबूत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री शिंजो आबे से व्लादिवोस्तोक में पांचवें ईईएफ के इतर मुलाकात की। आर्थिक, सुरक्षा, स्टार्ट-अप और पांच जी क्षेत्रों में बहुआयामी संबंधों को और आगे ले जाने तथा क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा हुई।
ウラジオストクで安倍首相にお会いできて、大変嬉しく思います。文化や貿易分野における日印関係の強化を中心に、広範な課題について議論を行いました。日本とインドは、より素晴らしい世界を構築する為に、様々な国際フォーラムにおいて連携しています。@AbeShinzo pic.twitter.com/s9ocgo7evU
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2019
आबे के साथ बैठक के बाद मोदी मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर बिन मोहम्मद और मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बटुल्गा से मुलाकात करेंगे। मोदी 20वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर वार्ता और पूर्वी आर्थिक मंच (EEF) की पांचवीं बैठक में भाग लेने के लिए रूस आए हैं।