प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई मेट्रो के लिए बीईएमएल निर्मित कोच को किया लॉन्च
मुंबई। PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में निर्मित मेट्रो कोच को लॉन्च किया जिसका इस्तेमाल मुंबई मेट्रो नेटवर्क में किया जाएगा। बेंगलुरु स्थित संयंत्र में भारत अर्थ मूवर्स (BEML) ने इसे मात्र 75 दिनों में तैयार किया है। मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को 500 कोच की आपूर्ति की जाएगी। कोच के लोकार्पण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।
Hon PM @narendramodi ji inaugurated BanDongari Metro station, one of the 14 stations of Metro 7.
Hon PM had performed BhumiPujan for this metro in 2015.
68% project completed so far!#ModiInMaharashtra pic.twitter.com/7pAJ6piRBT— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) September 7, 2019
इस सरकार को 100 दिन हो रहे हैं और इन 100 दिनों में ही ऐसे-ऐसे कार्य हुए हैं, जो अभूतपूर्व हैं, ऐतिहासिक हैं।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 7, 2019
देश की वित्तीय राजधानी मुंबई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से करीब एक दशक के बाद आधुनिक सर्वाजनिक परिवहन व्यवस्था को गति दे रही है और अगले एक दशक में 1.2 लाख करोड़ रुपये की लागत से 337 किलोमीटर लंबे सात कॉरिडोर बनाने की योजना है।
आज देश में 27 शहरों में मेट्रो या तो शुरू हो चुकी है या शुरू होने वाली है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 7, 2019
हमें अपना वर्तमान, अतीत के सपनों को पूरा करने के साथ ही, भविष्य की तैयारियों में भी खपाना होगा। देश भविष्य के लिए आज से तैयार होगा, तभी आपके बच्चे, सुखी जीवन बिता पाएंगे।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 7, 2019
महानगर आयुक्त आरए राजीव समझाते हुए दिखे कि कैसे नया कोच यात्रियों को विकसित देशों की तरह साइकिल के साथ अपने गंतव्य तक यात्रा करने की सुविधा देगा। प्रधानमंत्री ने मुंबई दौरे के दौरान तीन मेट्रो लाइन की भी आधारशिला रखी। 42 किलोमीटर की इस रेल लाइन पर 19,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके साथ ही मुंबई महानगर में 14 मेट्रो लाइन हो जाएंगे।
आज देशभर में पौने 7 सौ किलोमीटर मेट्रो लाइन Operational हैं जिसमें से 400 किलोमीटर की मेट्रो सेवा बीते पाँच वर्ष में शुरू हुई है। : PM
— PMO India (@PMOIndia) September 7, 2019
लेकिन सरकार के इन फैसलों और इन कार्यों के बीच, आपकी सेवा के बीच मैंने एक और संकल्प लिया है। ये संकल्प है, ज्यादा से ज्यादा लोगों को, ज्यादा से ज्यादा अवसरों पर, अपने दायित्वों के प्रति सजग करने का।:PM
— PMO India (@PMOIndia) September 7, 2019
PM मोदी ने जिन मेट्रो लाइन का शिलान्यास किया, वे हैं 9.2 किलोमीटर का गायमुख-शिवाजी चौक (मीरा रोड), 12.8 किलोमीटरा का वडाला-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और 20.7 किलोमीटर के कल्याण-तलोजा। मोदी ने आरे कॉलोनी में 32 मंजिला मेट्रो भवन का भी शिलान्यास किया। यह इलाका शहर के दो बड़े हरित क्षेत्रों में से एक है और इसलिए यहां इमारत बनाने को लेकर आलोचना की जा रही है। मेट्रो भवन से मुंबई में प्रस्तावित 14 मेट्रो लाइन का परिचालन एवं नियंत्रण होगा।