12 विपक्षी दलों ने पीएम मोदी को लिखा खत, मुफ्त वैक्सीनेशन और सेंट्रल विस्टा परियोजना को रोकने की मांग की
नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच 12 विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। विपक्षी दलों द्वारा लिखे खत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुफ्त कोरोना वैक्सीनेशन के साथ-साथ सेंट्रल विस्टा परियोजना को रोकने की मांग की गई है। बारह विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नि:शुल्क व्यापक कोविड रोधी टीकाकरण करने, सेंट्रल विस्टा परियोजना को रोकने की मांग की।
Leaders of 12 oppn parties write to PM demanding free mass vaccination against coronavirus, suspension of central vista project
— Press Trust of India (@PTI_News) May 12, 2021
12 विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि सभी बेरोजगार लोगों को छह हजार रुपये प्रति महीने दीजिए, जरूरतमंदों को नि:शुल्क अनाज उपलब्ध कराएं। लाखों ‘अन्नदाताओं’ को महामारी की चपेट में आने से बचाने के लिए नए कृषि कानूनों को निरस्त कीजिए।