भारत विरोधी गतिविधियों के लिए 20 यूट्यूब चैनल्स और 2 वेबसाइट्स पर लगाई गई रोक : अनुराग ठाकुर
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत विरोधी कंटेंट दिखाने और छापने के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ने 20 यूट्यूब चैनल्स और 2 वेबसाइट्स पर रोक लगा दी है।
संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीमा पार से देश के अंदर कुछ वेबसाइट्स और यूट्यूब चैनल्स के माध्यम से फेक न्यूज और भारत विरोधी कंटेंट फैला कर भय और भ्रम की स्थिति फैलाने का प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि ये लगातार देश के कानूनों का भी उल्लंघन कर रहे थे और ऐसी ताकतों के खिलाफ सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए इन पर रोक लगा दी है।
फेक न्यूज़ या एंटी इंडिया कंटेंट के माध्यम से सीमा पार से देश के अंदर भय और भ्रम की स्थिति फैलाने के प्रयास कुछ वेबसाइट या पोर्टल के जरिए किए जा रहे थे, उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है: सूचना एवं प्रसारण मंत्री @ianuragthakur @Anurag_Office @MIB_Hindi pic.twitter.com/VWCJCsVDOe
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) December 21, 2021
अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से चलने वाले एजेंडे को रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।
मीडिया को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को शर्मनाक बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को भी राहुल के इस बयान पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।
We have taken action against cross border activities aimed to spread unrest in India by way of spreading fake news and propaganda. YouTube channels and web portals were violating domestic laws and strong action has been taken against them: Union I&B Minister @ianuragthakur pic.twitter.com/0gyyJahPfZ
— PIB India (@PIB_India) December 21, 2021
राहुल गांधी के लिंचिंग वाले ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि सबसे बड़ा लिंचिंग तो 1984 में किया गया था, जिसे आज भी सिख समुदाय और पूरा देश भूल नहीं नहीं पाया है।