30 लाख सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, एक किश्त में विजयदशमी से पहले मिलेगा बोनस
न्यूज़ डेस्क। कोरोना महामारी दौर में दिवाली से पहले ही मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में दिवाली बोनस देने का फैसला किया गया। इससे 30 लाख केंद्रीय गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को फायदा होगा। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि डीबीटी यानि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे कर्मचारियों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।
आज कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय के अंतर्गत विजयादशमी या दुर्गा पूजा से पहले 30 लाख नॉन गजेटेड कर्मचारियों को Rs 3,737 करोड़ का बोनस दिया जाएगा। इन कर्मचारियों को बोनस डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए तुरंत दिया जाएगा।#CabinetDecisions pic.twitter.com/cSe1KoJCpy
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) October 21, 2020
केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रोडक्टिविटी से जुड़े बोनस और नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इससे राजकोषीय खजाने पर 3,737 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। दशहरे या दुर्गा पूजा से पहले ही 30 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बोनस का भुगतान शुरू होगा।
Union Cabinet chaired by PM @narendramodi today approved Bonus for more than 30 Lakh non-gazetted employees. #CabinetDecisions pic.twitter.com/ax3T1By23y
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) October 21, 2020
पिछले हफ्ते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी कर्मचारियों के लिए स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम की शुरुआत करने की घोषणा की थी। इसके जरिए कर्मचारी एडवांस में 10 हजार रुपये ले सकेंगे। वित्त मंत्री ने बताया कि सभी केंद्रीय कर्मचारी इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारी भी इसका फायदा उठा सकते हैं। लेकिन राज्य सरकार को ये प्रस्ताव मानने होंगे।
Union Cabinet has approved the adaptation of the Jammu & Kashmir Panchayati Raj Act, 1989. This move will help establish all the three tiers of grass-root level democracy like in other parts of the country.#CabinetDecisions
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) October 21, 2020
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया था कि इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए कर्मचारियों को रूपे प्री-पेड कार्ड मिलेगा। यह पहले से रिचार्ज होगा। इसमें 10 हजार रुपये मिलेंगे। साथ ही, इस पर लगने वाले सभी बैंक चार्जेस भी सरकार ही वहन करेगी। एडवांस में ली गई रकम को कर्मचारी 10 महीने में चुका सकते है। यानि हजार रुपये महीने की किश्त चुकानी होगी।
?LIVE NOW?#Cabinet briefing by Union Minister @PrakashJavdekar
?National Media Centre, New Delhi
Watch on PIB's?
YouTube: https://t.co/vowrz7ffQu
Facebook: https://t.co/ykJcYlvi5bhttps://t.co/vUzaqolv9k— PIB India (@PIB_India) October 21, 2020
केन्द्र सरकार की क्या थी स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। सीतारमण ने कहा कि छठे वेतन आयोग से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को त्योहार के लिए अग्रिम देने की व्यवस्था समाप्त कर दी गई थी।
- उन्होंने कहा था कि एकमुश्त उपाय के तहत सरकार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 10,000 रुपये का ब्याज मुक्त अग्रिम देने का फैसला किया।
- उन्होंने कहा था कि 10,000 रुपये का यह अग्रिम प्री-पेड रुपे कार्ड के रूप में होगा।
- ये फेस्टिव एडवांस 31 मार्च, 2021 तक खर्च करना होगा।
- वित्त मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों को इस अग्रिम का भुगतान 10 किस्तों में करना होगा। इस पर सरकार 4,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।