कोरोना वायरस महामारी के बाद 31 मई तक बढ़ा अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध
नई दिल्ली। देशभर में फैली कोरोना वायरस महामारी से रोजाना तीन हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा रहे है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है। भारत और राज्य सरकारों ने कोरोना के प्रसार पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए लेकिन अब हालात काबू से बाहर निकलता दिख रहा है। कोविड से देश में मचे हाहाकार के बीच केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों पर लगे प्रतिबंध को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों की आवाजाही पर लगा यह प्रतिबंध पिछले साल मार्च, 2020 से ही चला आ रहा है। हालांकि जरूरत पड़ने पर कुछ देशों के लिए भारत ने विशेष उड़ाने शुरू की थीं। फिलहाल कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने सभी देशों से आने और जाने वाली अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। डीजीसीए द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जरूरत पड़ी तो कुछ अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर संबंधित अथॉरिटी की मंजूरी लेकर उड़ानों को शुरू किया जाएगा।