5 महीने की बच्ची के लिए मसीहा बने प्रधानमंत्री मोदी, इलाज के लिए दवा पर मिली 6.5 करोड़ की छूट
न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश-दुनिया के करोड़ों लोगों की उम्मीद और भरोसे का प्रतीक बने हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी उनके भरोसे को बनाए रखने के लिए निरंतर काम करते हैं। मसला कोई भी हो, प्रधानमंत्री मोदी के संज्ञान में आते ही वह त्वरित रूप से मदद के लिए आगे आते हैं। अब प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र की एक बेटी के लिए संकटमोचक बनकर सामने आए हैं। मुंबई की पांच महीने की तीरा कामत को एक दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी है। इस बीमारी का एकमात्र इलाज जिन रिप्लेसमेंट है। इसके इलाज में ‘झोलजेंसमा’ नामक दवा का उपयोग किया जाता है। लेकिन इस दवा की कीमत बहुत ज्यादा करीब 16 करोड़ रुपये है। परिवार के लिए इतनी बड़ी राशि जुटाना पहाड़ सा काम था, लेकिन क्रॉउड फंडिंग के जरिए 16 करोड़ रुपये जमा हो गए। 16 करोड़ रुपये जमा होने के बाद एक बड़ी परेशानी दवा को मंगाने को लेकर सामने आई। दवा को भारत लाने में 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कस्टम ड्यूटी और जीएसटी लग रही थी। जो बहुत बड़ी राशि थी और इसका इंतजाम नहीं हो पा रहा था।
Modi govt waives tax, import duty on medicines for 5 month old Teera Kamat.
Yesterday we saw your respect for Opposition and Democracy.
Followed by this gesture towards Humanity.
एक ही दिल है मोदी जी। कितनी बार जितोगे?
.@narendramodi— Beinginformed.in (@beinginformedin) February 10, 2021
ऐसे समय में परिवार के लोगों ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। फडणवीस ने 1 फरवरी को एक पत्र लिखकर प्रधानमंत्री मोदी से दवा के लिए कस्टम ड्यूटी और जीएसटी माफ करने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इलाज में लगने वाली दवा पर कस्टम ड्यूटी और जीएसटी को पूरी तरह से माफ कर दिया। इसके बाद दवा की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये कम हो गई। प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम से इस 5 महीने की बच्ची की जान बच सकेगी। प्रधानमंत्री के इस फैसले के बाद देवेंद्र फडणवीस ने पत्र लिखकर उनका आभार व्यक्त किया।
Dev_Fadnavis: Sincere gratitude to Hon PM @narendramodi ji for your humanitarian and extremely sensitive approach towards exempting all the taxes (approx ₹6.5 crore) for importing the life saving drug for Mumbai’s 5 month old Teera Kamat!
I wish Teer… pic.twitter.com/1IQ3JLjwL8— Devendra Fadnavis Fan (@Dev_Fadanvis) February 9, 2021