7 मार्च को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है चुनाव आयोग, PM मोदी ने दिए संकेत
न्यूज़ डेस्क। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है। चुनाव आयोग की तरफ से जल्द ही पांचों राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा, लेकिन उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे संकेत दे दिए हैं कि चुनाव आयोग 7 मार्च को चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पश्चिम बंगाल और फिर बाद में असम के दौरे पर थे। असम के धेमाजी जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछली बार 2016 में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा 4 मार्च को की गई थी, लेकिन इस साल मुझे लग रहा है कि चुनाव आयोग 7 मार्च को विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि तारीखों की घोषणा करना चुनाव आयोग पर निर्भर करता है, लेकिन जब तक घोषणा नहीं हो जाती मैं असम, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल का दौरा करूंगा।
गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल या मई में असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। उल्लेखनीय है कि इसी साल अप्रैल या मई में असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।
Inaugurating development works in Hooghly. https://t.co/jgONjU76BH
— Narendra Modi (@narendramodi) February 22, 2021