भारत को मिली बड़ी कामयाबी, अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण, पूरा पाकिस्तान इसकी जद में
नई दिल्ली। भारत ने अपने पड़ोसी देशों से बेहतर रिश्ते बनाने की कोशिश की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। चीन और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, साथ ही सीमा पर रोजाना नई चालें चलते रहते हैं। इसको देखते हुए भारत लगातार अपनी रक्षा तैयारियों को मजबूत कर रहा है, ताकि मुश्किल वक्त में दुश्मन को कड़ा जवाब दिया जा सके। इस बीच सोमवार को DRDO के हाथ एक बड़ी सफलता लगी, जहां अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण हुआ। इसकी रेंज 2000 किलोमीटर है, ऐसे में पूरा पाकिस्तान और चीन के ज्यादातर शहर इसकी जद में आएगा।
DRDO successfully test fires Enhanced Pinaka Rocket https://t.co/JyTwd25d61 pic.twitter.com/oU4fBgOSsh
— DRDO (@DRDO_India) June 25, 2021
भारत सरकार के मुताबिक सोमवार सुबह 10.55 बजे ओडिशा के तट पर अग्नि सीरीज की नई मिसाइल का परीक्षण हुआ, जिसका नाम अग्नि प्राइम रखा गया है। परमाणु क्षमता से लैस ये मिसाइल पूरी तरह से मिश्रित धातुओं से बनी हुई है। सोमवार का हुआ परीक्षण शुरुआती था। आने वाले दिनों में इसको लेकर कई और टेस्ट किए जाएंगे। वहीं मिसाइल की टेस्टिंग पूरी तरह से सफल रही और उसने अपने लक्ष्य को अच्छी तरह से तबाह किया।
DRDO successfully flight tests New Generation Agni P Ballistic Missile https://t.co/vEPsqyfUpG pic.twitter.com/XoYPGiwEpR
— DRDO (@DRDO_India) June 28, 2021