दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अमित शाह ने ली सर्वदलीय बैठक कहा- मतभेद भूलकर दिल्ली में कोरोना के खिलाफ लड़ेंगे निर्णायक लड़ाई
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोविड-19 मामलों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सोमवार को यहां शाम चार बजे लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल का दौरा किया। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। संक्रमण के कारण बढ़ रही चिंता के बीच शाह ने इससे पहले सुबह अपने उत्तरी ब्लॉक कार्यालय में एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता भी की।
दिल्ली के राजनीतिक दलों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण के संदर्भ में बैठक की। इस समय सभी दल राजनीतिक द्वेष भुलाकार प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में दिल्ली की जनता के हितों के लिए काम करें।
सभी दलों की एकजुटता से जनता में विश्वास बढ़ेगा और कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को बल मिलेगा। pic.twitter.com/rx5Y9o6Ufe— Amit Shah (@AmitShah) June 15, 2020
कोरोना से निपटने के लिए नामित इस अस्पताल के बारे में हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जो इसकी छवि को धूमिल करने वाली हैं। हाल ही में अस्पताल की ऐसी कथित वीडियो सामने आई हैं, जिसमें मरीजों के शव वाडरें में फर्श पर पड़े दिखाई दे रहे थे। वीडियो में दिख रहा है कि अस्पताल में कुछ बुजुर्ग मरीजों की सुध लेने वाला कोई नहीं है, जबकि वे मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं।
HM @AmitShah chairs meeting with Health Minister @drharshvardhan, @LtGovDelhi, CM @ArvindKejriwal, all 3 Mayors of MCD and other senior officers of central & Delhi govt to ensure proper implementation of decisions to make Delhi Corona free.
Press release:https://t.co/1gm0Zv4gh1 pic.twitter.com/LhjElN93H4
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) June 14, 2020
इस तरह के दावों का खंडन करते हुए अस्पताल ने कहा कि कई लोग वहां से ठीक हुए हैं। यह दावा किया गया है कि वीडियो में जमीन पर पड़े जो मरीज दिख रहे हैं, उसे अलग-अलग समय पर फिल्माया गया है।
शाह ने रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की। इस बैठक में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य, एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया, तीन नगर निगमों के आयुक्त और केंद्रीय गृह और स्वास्थ्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Visited LNJP Hospital in Delhi and held comprehensive discussion with the doctors and officials on the COVID-19 situation. Also reviewed hospital's preparedness.
I thank and salute all Corona warriors who are serving the country round the clock in these difficult times. pic.twitter.com/oMkqNSHwNZ
— Amit Shah (@AmitShah) June 15, 2020
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों की संख्या 41,000 से अधिक हो चुकी है। यहां अभी तक संक्रमण की वजह से 1,327 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे समय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अस्पताल का दौरा किया जाना महत्वपूर्ण है।